Bihar Ki Taja Khabar: युवती को अगवा कर स्कूल में दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस के कार्यशैली पर लगा प्रश्न

By एस पी सिन्हा | Updated: May 7, 2020 15:49 IST2020-05-07T15:49:41+5:302020-05-07T15:49:41+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनपुर थाना क्षेत्र के मसौंदा गांव निवासी विजय यादव के पुत्र ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक युवती को उस समय अगवा कर लिया. जब वह घर से पानी लेने जा रही थी. 

Bihar Ki Taja Khabar: Two youths gang raped in school after kidnapping the girl, questioning the working of the police | Bihar Ki Taja Khabar: युवती को अगवा कर स्कूल में दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस के कार्यशैली पर लगा प्रश्न

दो दिनों तक गांव के ही दो युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया (फोटो-डेमो पिक)

Highlightsयुवती की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.छेड़खानी मामले के दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पटना:बिहार के गया जिले के मोहनपुर के मसौंदा गांव में एक युवती को अगवा कर स्कूल में बंद कर दो दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं जब पुलिस में इस बावत पीड़िता की ओर से मामला दर्ज कराया गया तो पुलिस ने दुष्कर्म की जगह छेड़खानी का मामला दर्ज किया. मामले की जानकारी के बाद जब युवती के पिता ने आरोपी के घर पहुंचकर विरोध जताया तो आरोपी के द्वारा उसके साथ भी मारपीट की गई. हालांकि मामले के तूल पकडने के बाद एसएसपी की पहल पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मसौंदा गांव में एक युवती को दो दिनों तक स्कूल के भवन में बंद कर दो दिनों तक गांव के ही दो युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इधर इस पूरे मामले में मोहनपुर थाना की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. पीड़िता का आरोप है कि मोहनपुर थानाध्यक्ष द्वारा स्थानीय पूर्व मुखिया के साथ मिलकर पहले तो मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई.

जब इसमें कामयाबी नहीं मिली तो उसने दुष्कर्म के मामले को छेड़खानी में बदल दिया और आवेदन पर पीड़िता का भी हस्ताक्षर करा लिया. बताया जाता है कि गांव के ही एक शख्स ने अपने दोस्त के साथ पहले युवती को अगवा किया फिर दो दिनों तक स्कूल में बंद कर दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनपुर थाना क्षेत्र के मसौंदा गांव निवासी विजय यादव के पुत्र ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक युवती को उस समय अगवा कर लिया. जब वह घर से पानी लेने जा रही थी. 

इसके बाद दो दिनों तक गांव के ही एक स्कूल भवन में युवती को रखकर उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं इस मामले में गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि छेड़खानी मामले के दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. युवती की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Web Title: Bihar Ki Taja Khabar: Two youths gang raped in school after kidnapping the girl, questioning the working of the police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे