बिहार: बेखौफ अपराधियों ने गया कोर्ट परिसर के बाहर युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, मौत
By एस पी सिन्हा | Updated: December 23, 2021 21:09 IST2021-12-23T21:07:37+5:302021-12-23T21:09:15+5:30
गया के व्यवहार न्यायालय में गवाही देने के लिए शख्स को लाया जा रहा था. तभी पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. मारा गया शख्स पहले से जेल में बंद था.

बिहार के गया में हत्या (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर से बुलंद हैं कि अदालत परिसर के पास भी वे घटना को अंजाम देने से नही डर रहे हैं. गया व्यवहार न्यायालय परिसर के बाहर बिसार तालाब की सड़क पर कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे एक युवक को गुरुवार को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
इस दौरान गोली चलने से कोर्ट के अंदर व बाहर दोनों जगह अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. उसकी पहचान बाबू भाई के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि गया के व्यवहार न्यायालय में गवाही देने के लिए वह जा रहा था. तभी पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए आरोपी को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गया शहर के चांद चौरा के दो युवकों की दो वर्ष पूर्व टनकुप्पा थाना अंतर्गत मोड के समीप हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई चल रही है और मामला कोर्ट में है. इसी मामले को लेकर उक्त घटना के एक गवाह बाबू धोबी की पेशी होनी थी. इसी क्रम में घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उसे गर्दन के समीप गोली मार दी.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद टाउन डीएसपी पीएन साहू मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की. कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. गया विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर हुए गैंगवार में यह भी एक आरोपी था और जेल में बंद था.
इस संबंध में नगर पुलिस उपाधीक्षक पी.एन. साहू ने बताया कि गया पुलिस की टेक्निकल सेल इस मामले में गहन छानबीन के लिए लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसी दौरे हत्याकांड में बाबू धोबी गवाही देने के लिए आया था.
सूत्रों का कहना है कि बाबू की दुश्मनी श्मशान घाट में लकड़ी का कारोबार को लेकर चल रही है. दो वर्ष पूर्व भी श्मशान घाट पर लकड़ी का टाल खोलने के लिए दो युवकों की हत्या की गई थी. उन दोनों युवकों का शव टनकुप्पा थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था. साथ ही उनकी बुलेट भी उनके शव के साथ छोडकर अपराधी फरार हो गए थे.