गया में 60 साल के बुजुर्ग पर नाबालिग का यौन शोषण का आरोप, गर्भवती होने पर खुलासा, गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Updated: May 21, 2021 19:35 IST2021-05-21T19:33:27+5:302021-05-21T19:35:37+5:30

गया में नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने की घटना सामने आई है। आरोपी 60 साल का है और पिछले 2 महीने से वह ये दुष्कर्म कर रहा था।

Bihar Gaya 60 year-old man accused of sexual exploitation of minor gets arrested | गया में 60 साल के बुजुर्ग पर नाबालिग का यौन शोषण का आरोप, गर्भवती होने पर खुलासा, गिरफ्तार

गया में नाबालिग लड़की का यौन शोषण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार के गया जिले के चन्दौती थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बुजुर्ग के द्वारा नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोपी  आशिक मियां की उम्र 60 साल है. बच्ची की तबीयत बिगडने पर उसके माता-पिता डॉक्टर के पास ले गये. डॉक्टर ने तब बच्ची के दो माह की गर्भवती होने की बात कही. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.  

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चंदौती थाना के केशरू गांव के निवासी आशिक मियां ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया. इस बारे में बच्ची से जब उसके परिवार के लोगों ने पूछा तो वृद्ध द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया. 

थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह के अनुसार कुछ दिन पहले लड़की का स्वास्थ्य खराब होने लगा था. वह बीमार हुई तब पूरा मामला सामने आया और उसने पूरी बात बता दी. इसे सुनकर पूरा परिवार सन्न रह गया. इस बात की शिकायत नाबालिग की मां और भाई ने आशिक मियां को आरोपित बनाते हुए चंदौती थाने में दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अवैध संबंध बनाने की बात स्वीकार की. थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है. आरोपी पिछले दो माह से पीड़िता के साथ संबंध बना रहा था.

Web Title: Bihar Gaya 60 year-old man accused of sexual exploitation of minor gets arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :rapeरेप