पटना, 2 सितंबर: बिहार के नालंदा जिले के एक गांव का है, जहां पिस्टल के दम पर एक किशोरी के साथ चार बदमाशों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने किशोरी के साथ उस वक्त कुकृत्य को अंजाम दिया जब वह अपनी छोटी बहन के साथ घर में अकेली थी।
बताया जाता है कि लड़की की मां बाहर गई हुई थी।उसी दौरान बदमाश छत के रास्ते घर में अंदर दाखिल हो गये और बारी-बारी से कुकृत्य किया। अगले दिन दूसरे राज्य से मां के लौटने के बाद पीडिता ने घटना की जानकारी दी।
बदमाशों द्वारा पीडित परिवार को मुंह खोलने पर जान मारने की धमकी भी मिल रही है। पीडिता अपनी मां के साथ घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने महिला थाना पहुंची। और मौके पर छूटे एक बदमाश के मोबाइल और कपडे पुलिस को दे दिया।
वहीं घटना के संज्ञान में आते ही एसपी ने महिला थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पीडिता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर आई। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी गई।