बिहार: बेखौफ अपराधी ताबड़तोड़ दे रहे हैं बैंक लूट की घटना को अंजाम, पुलिस है भौंचक

By एस पी सिन्हा | Updated: April 13, 2023 18:33 IST2023-04-13T18:29:49+5:302023-04-13T18:33:12+5:30

बिहार में अभी मोतिहारी में आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि बेफौफ अपराधियों ने गुरुवार को सारण के सोनपुर में पंजाब नेशनल बैंक से दिनदहाड़े 12 लाख रुपये से ज्यादा की लूट को अंजाम दे दिया है।

Bihar: Fearless criminals are carrying out the bank robbery incident, the police is shocked | बिहार: बेखौफ अपराधी ताबड़तोड़ दे रहे हैं बैंक लूट की घटना को अंजाम, पुलिस है भौंचक

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबिहार में तेजी से बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं, पुलिस शिंकजा कसने में नजर आ रही है फेलबुधवार को मोतिहारी बैंक कांड के बाद गुरुवार को सारण के सोनपुर में पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूटपंजाब नेशनल बैंक से बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिये 12 लाख से ज्यादा रुपए

पटना: बिहार में बेखौफ अपराधियों द्वारा प्राय: बैंक लूट की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार को मोतिहारी में आईसीआईसीआई बैंक में हुई करीब 48 लाख रुपए लूट की घटना का मामल अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बेफौफ अपराधियों ने गुरुवार को सारण के सोनपुर में पंजाब नेशनल बैंक से दिनदहाड़े 12 लाख से ज्यादा रुपए लूट लिए।

लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक में मौजूद होमगार्ड के दो जवानों को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जाता है कि जिस होमगार्ड जवान की मौत हुई है, उसके सिर में गोली लगी थी। जबकि दूसरे को सीने पर गोली मारी गई थी।

घायल जवान को गंभीर हालत में पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। लूटी गई रकम फिलहाल 12 लाख बताई जा रही है। अपराधियों ने लूट के बाद बैंक के बाहर भी फायरिंग की और भाग गए। घटना डीआरएम ऑफिस के पास के ब्रांच की है। बैंक में काम करनेवाली महिलाकर्मी की माने तो मोटरसाइकिल सवार पांच लुटेरे दिनदहाड़े गन पॉइंट पर बैंक के अंदर दाखिल हुए थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बैंक के अंदर बदमाश दाखिल हुए थे।

डकैती की पूरी वारदात बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि रोज की तरह बैंक में काम चल रहा है। तभी 5 लड़के बैंक के अंदर दाखिल होते हैं। थोड़ी देर में सभी अपनी जेब से पिस्टल निकालते हैं। उसके बाद जैसे ही सुरक्षा गार्ड एक्टिव होते हैं। अपराधी सीधे फायर करना शुरू कर देते हैं। एक गार्ड को सीने में गोली मारता है। गार्ड भी अपनी रायफल उठाकर गोली मारने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक उसे गोली लग चुकी थी।

हमले के बाद सुरक्षा गार्ड वहीं फर्श पर गिर जाता है। थोड़ी देर बाद बदमाश गार्ड की रायफल उठाकर अंदर चला जाता है। महिला कर्मचारी ने बताया कि ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू होने से हम लोग डर गए थे। लोग चिल्लाने लगे थे। कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या करें। बताया गया कि इस दौरान लुटेरों ने बैंक के अंदर पांच राउंड गोली चलाई है। जिसमें एक गोली मैनेजर के केबिन  और चार बैंक के बाहरी हिस्से में चलाई गई है।

बैंक में अपने आंखों के सामने गार्ड के सिर में गोली मारकर हुई हत्या की घटना को देख बैंककर्मी सहित वहां मौजूद सभी लोगों में डर की स्थिति बनी हुई थी। वहीं बैंक लूट की इस घटना के बाद सारण एसपी गौरव मंगला भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद अब पूरी घटना की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। फिलहाल बैंक और आसपास के सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील करने का आदेश दिया है।

Web Title: Bihar: Fearless criminals are carrying out the bank robbery incident, the police is shocked

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे