बिहार: पिता कई सालों से अपनी बेटियों के साथ बनाता था शारीरिक संबंध, परेशान होकर बेटियां पहुंची थाना, आरोपी गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Updated: June 4, 2020 18:45 IST2020-06-04T18:31:05+5:302020-06-04T18:45:29+5:30

लड़कियों का कहना है कि उसका बाप उसके साथ अक्सर दुष्कर्म करता था.

Bihar: Father used to make physical relations with his daughters for many years, daughters reached police station after being disturbed, police sent to jail | बिहार: पिता कई सालों से अपनी बेटियों के साथ बनाता था शारीरिक संबंध, परेशान होकर बेटियां पहुंची थाना, आरोपी गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsलड़कियों ने यह भी आरोप लगाया है कि मना करने पार उसके साथ मारपीट की जाती थी।शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पटना बिहार की राजधानी पटना से एक बार फिर से रिश्तों को शर्मासार करने वाली खबर समाने आई है. पटना से सटे खगौल में एक बाप अपनी बेटियों के साथ कई सालों से शारीरिक संबंध बना रहा था. लड़कियों ने थाने में शिकायत की है कि उसका बाप जब वह 12 साल की थी तब से उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहा है.

लड़कियों का कहना है कि उसका बाप उसके साथ अक्सर दुष्कर्म करता था. लड़कियों ने यह भी आरोप लगाया है कि मना करने पार उसके साथ मारपीट की जाती थी और फिर उनके साथ दुष्कर्म किया जाता था.

पुलिस ने आरोपित पिता को किया गिरफ्तार

परेशान बेटियों ने स्थानीय थाने में गुहार लगाई है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पीडित लडकी का कहना है कि पिछले कई साल से मेरा बाप मेरे साथ अक्सर शारीरिक संबंध बना रहा था, लेकिन पिछले 2 जून को उसने फिर से मेरे साथ रेप करने की कोशिश की. लेकिन मैंने इसका विरोध किया तो मेरे बाप ने मेरे साथ मारपीट की.

जिसकी जानकारी मैंने अपनी मां को दी. पीड़ित लड़की के मुताबिक मां ने हिम्मत दी और दोनों मां-बेटी ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस इस मामले में जांच करने में जुट गई है. बताया जाता है कि खगौल थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी दानापुर स्टेशन परिसर में मोची का काम करता है. अपनी 16, 15 व 14 वर्षीय तीन नाबालिग बेटियों के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करता है.

यह कुकृत्य वह छह वर्षो से कर रहा था. तीनों बहनों के मुताबिक पिता ने बडी बहन के साथ देर रात सोने के क्रम में कई बार दुष्कर्म का प्रयास किया, मगर उसके विरोध से कामयाब नहीं हो पाया. जब बेटी ने पिता की करतूत के बारे में मां को बताया तो आरोपित ने माफी मांगकर मामला शांत करवा लिया. हालांकि मझली व छोटी बेटी को वह हवस का शिकार बनाता रहा.

वहीं, पति की हरकत को जानते हुए भी लोकलाज के डर से पत्नी चुप रही. इससे दुष्कर्मी की हरकतें बढती रहीं. छोटी बेटी जब 12 वर्ष की थी उस समय उसके साथ दुष्कर्म किया था.  बेटी को बचाने के लिए मां ने उन्हें नानी के घर भेज दिया.

करीब डेढ वर्ष के बाद जब तीनों नानी घर से वापस आईं तो पिता की हरकतें फिर शुरू हो गई. जब मामला बढ गया तो मां तीनों बेटियों को लेकर बुधवार को खगौल थाने पहुंची.

खगौल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार आरोपित पिता को गिरफ्तार कर थाने ले आए. थानाध्यक्ष ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष पीड़ित लड़कियों का बयान दर्ज करवा आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

Web Title: Bihar: Father used to make physical relations with his daughters for many years, daughters reached police station after being disturbed, police sent to jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे