अवैध बालू खननः अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़, 32 अरेस्ट, राइफल, 21 गोलियां, 12 जेसीबी मशीन, आठ बाइक और 22 मोबाइल जब्त
By एस पी सिन्हा | Updated: April 14, 2022 17:54 IST2022-04-14T17:53:25+5:302022-04-14T17:54:16+5:30
बिहार में भोजपुर के कोइलवर और पटना के बिहटा व मनेर इलाके में हथियार के बल पर अवैध खनन करते थे और रंगदारी भी वसूलते थे.

माफियाओं ने कुछ हथियार सोन नदी में फेंक दिए. घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने की है.
पटनाः खान एवं भू-तत्व विभाग की कोशिशों के बावजूद बिहार में बालू का अवैध खनन रुक नहीं रहा है. इसी कड़ी में पटना पुलिस और एसटीएफ ने अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
एसटीएफ ने पटना के बिहटा स्थित अमनाबाद के सोन दियारा इलाके में छापेमारी कर एक साथ 32 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से राइफल, 21 गोलियां, 12 जेसीबी मशीन, आठ बाइक और 22 मोबाइल फोन जब्त किए नए हैं.
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार ये अपराधी भोजपुर के कोइलवर और पटना के बिहटा व मनेर इलाके में हथियार के बल पर अवैध खनन करते थे और रंगदारी भी वसूलते थे. अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि बिहटा के अमनाबाद और मनेर के 84 इलाकों में बालू के अवैध खनन का बड़ा कारोबार होता है.
इस काले कारोबार की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस कार्रवाई के लिए जाती है तो अक्सर पुलिस पर हमले किये जाते रहे हैं. आज खनन विभाग के पदाधिकारी कुमार गौरव के नेतृत्व में एसटीएफ ने सोन नदी के बालू का अवैध तरीके से खनन व कारोबार करने वाले माफियाओं पर दबिश डाला. माफियाओं के गढ़ में जब एसटीएफ कार्रवाई के लिए पहुंची तो पुलिस पर गोलियां बरसनी शुरू हो गई.
जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. दोनों तरफ से गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका थर्रा गया. कहा जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान माफियाओं ने कुछ हथियार सोन नदी में फेंक दिए. घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने की है. इस कार्रवाई के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है.