बिहार: अपने पुलिसकर्मियों को यूके और कनाडा पुलिस से बेहतर मानते हैं डीजीपी, एसपी ने अवैध वसूली करते हुए रंगेहाथों पकड़ा

By एस पी सिन्हा | Updated: September 7, 2019 15:26 IST2019-09-07T15:24:53+5:302019-09-07T15:26:34+5:30

एसपी ने पकड़े गए एक एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया. जबकि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है.

Bihar: DGP considers their policemen better than UK and Canada police, SP caught red handed while making illegal recovery | बिहार: अपने पुलिसकर्मियों को यूके और कनाडा पुलिस से बेहतर मानते हैं डीजीपी, एसपी ने अवैध वसूली करते हुए रंगेहाथों पकड़ा

बिहार: अपने पुलिसकर्मियों को यूके और कनाडा पुलिस से बेहतर मानते हैं डीजीपी, एसपी ने अवैध वसूली करते हुए रंगेहाथों पकड़ा

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इन दिनों बिहार पुलिस की तारीफ करते नही थकते. वह कहते हैं कि बिहार पुलिस सत्तू-चूडा खाकर भी ड्यूटी करती है और यही कारण है कि यहां की पुलिस यूके और कनाडा पुलिस से बेहतर है. लेकिन डीजीपी के इसी बयान का माखौल उडाते हुए पुलिसकर्मी अवैध वसूली में पकड़े भी जा रहे हैं. इसका प्रमाण आज उस समय सामने आया जब सारण जिले के एसपी हरिकिशोर राय ने खुद पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

बताया जाता है कि एसपी ने पकड़े गए एक एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया. जबकि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है. सारण पुलिस में ट्रकों से जबरन वसूली करते हुए पकड़ा गया है. वहीं रात्रि में ड्यूटी के दौरान संदिग्ध आचरण व सोने वाले चार पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है. 

छपरा के दिघवारा के मैथन चौक पर ट्रक से जबरन वसूली करने वाले जमादार बैजू शर्मा, एक होमगार्ड ड्राइवर रामजीत सिंह व तीन सैप जवान अलाउदीन अंसारी, प्रेम कुमार यादव और गयाकेश्वर को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें जेल भेजा गया है. वहीं मुफस्सिल के महाराजगंज इलाके में जाम के दौरान गश्ती की बजाय सोने व संदिग्ध आचरण के आरोप में एक जमादार अर्जुन प्रसाद, एक ड्राइवर पंकज कुमार व दो सैप जवानों को निलंबित किया गया है. 

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि मुफस्सिल के महाराजगंज में इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. गश्ती के दौरान वे सोये रहे और उनका आचरण भी संदिग्ध पाया गया. वे नशे में थे कि नहीं इस पर पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है. इन पुलिसकर्मियों की कर्तव्य में लापरवाही की वजह से ही भीषण जाम लग गया था और जनता को परेशानी का सामना करना पडा. 

एसपी हर किशोर राय की इस कार्रवाई से विभाग में हडकंप मच गया है. दरअसल शुक्रवार रात एसपी हरिकिशोर राय स्वयं ही रात्रि गश्ती (नाइट पेट्रोलिंग) का जायजा लेने देर सडक पर निकले थे. दिघवारा के मटिहान के पास पहुंचने पर जो दृश्य उन्होंने देखा इससे उनके होश उड गए. यहां पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य को छोड ट्रकों से अवैध पैसा वसूली में जुटे हुए थे. यही नहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लगे भीषण जाम के बावजूद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी गहरी नींद का आनंद ले रहे थे. 

यहां उल्लेखनीय है कि सारण में पहले भी ट्रकों से जबरन वसूली करने के मामले में पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. सारण पुलिस ने शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. इस बार अब तक की यह बडी कार्रवाई मानी जा रही है.

Web Title: Bihar: DGP considers their policemen better than UK and Canada police, SP caught red handed while making illegal recovery

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे