दानापुर में कॉलेज छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म, 13 साल पहले आरोपी से हुई थी दोस्ती

By एस पी सिन्हा | Updated: April 28, 2021 21:45 IST2021-04-28T18:05:37+5:302021-04-28T21:45:05+5:30

बिहार का मामलाः पीड़िता की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

bihar Danapur Gang rape college girl pretext friendship had befriended the accused 13 years ago | दानापुर में कॉलेज छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म, 13 साल पहले आरोपी से हुई थी दोस्ती

शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदुष्कर्म की घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि 13 साल पहले आरोपी से उसकी दोस्ती हुई थी.दोस्ती प्यार में बदल गई.

पटनाः बिहार में जारी कोरोना संक्रमण के बीच पटना से सटे दानापुर में एक कॉलेज की छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

दुष्कर्म की घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मामला दानापुर थाना क्षेत्र का है. थाने में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि 13 साल पहले आरोपी से उसकी दोस्ती हुई थी. दोस्ती प्यार में बदल गई.

उसके बाद उसने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. यह सिलसिला लगातार चलता रहा. बाद में वह एक दिन अपने रिश्तेदार के घर ले गया, जहां उसके रिश्तेदार ने भी उसके साथ गंदा काम किया. इसके बाद जब वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो वह शादी से मुकर रहा है. अब वह हमारे साथ नहीं रहना चाहता है.

वहीं, पीड़िता के परिजनों ने कहा है कि दोनों काफी समय से आपस में बातचीत किया करते थे. काफी समझाने के बाद भी किसी ने नहीं मानी. लड़की और उसके परिजन पटना पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. दानापुर थानेदार डीएन सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दो लोगों को आरोपी बनाया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही दोनों आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

Web Title: bihar Danapur Gang rape college girl pretext friendship had befriended the accused 13 years ago

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे