बिहारः बेखौफ बदमाशों ने की दिनदहाड़े गोलीबारी, एक ट्रेनर दरोगा की हत्या

By एस पी सिन्हा | Updated: August 23, 2018 13:30 IST2018-08-23T13:30:18+5:302018-08-23T13:30:18+5:30

पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

Bihar: Criminals shot dead a trainee Daroga in Patna | बिहारः बेखौफ बदमाशों ने की दिनदहाड़े गोलीबारी, एक ट्रेनर दरोगा की हत्या

बिहारः बेखौफ बदमाशों ने की दिनदहाड़े गोलीबारी, एक ट्रेनर दरोगा की हत्या

पटना, 23 अगस्तःबिहार की राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोइनुल हक स्टेडियम के पास आज सुबह बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम देकर इलाके को दहला दिया है। इस गोलीबारी की घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। बेलगाम अपराधियों ने कदमकुआं थाने व सीआरपीएफ कैम्प से महज 100 मीटर की दूरी पर एक दारोगा ट्रेनर को गोली मार दी। जबकि एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लग गई है।

फायरिंग की इस घटना में मार्निंग वॉक पर आये एक युवक की मौत हो गई, वहीं दारोगा की महिला अभ्यर्थी के अभिभावक को गोली लगी है और उनका इलाज चल रहा है। घटना को रंगदारी और प्रेम-प्रसंग, दोनों पहलुओं से जोडते हुए पुलिस तफ्तीश में लगी है। पहला, घटना को रंगदारी से जोड़ते हुए बताया गया है कि दारोगा फिजिकल ट्रेनिंग करवा रहे युवक से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी।

युवक की मां का कहना है कि छह से सात की संख्या में आये अपराधियों ने मेरे बेटे को टारगेट कर गोली चलाई गई। वहीं, गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल कायम हो गया है। वैसे मामले में प्रेम-प्रसंग की भी बात सामने आ रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

हालांकि, वारदात का स्थान बहादुरपुर थाना क्षेत्र में आता है। इसलिए इस मामले में कदमकुआं थाना की पुलिस ने कार्रवाई करने से अपना पल्ला झाड लिया। वैसे, स्थानीय लोग इसे रंगदारी की घटना से जोडकर देख रहे हैं। लेकिन पुलिस मामले की जांच के बाद ही कुछ बोलने की बात कह रही है। घटना के बाद कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने थाने के एक एएसआई को निलंबित कर दिया है।

Web Title: Bihar: Criminals shot dead a trainee Daroga in Patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार