बिहारः अपराधियों ने लूट लिए 75 लाख रुपये और आभूषण, एटीएम में पैसा डालने जा रहे कर्मचारी, सारण, समस्तीपुर और सुपौल में दिया अंजाम
By एस पी सिन्हा | Updated: October 4, 2021 20:52 IST2021-10-04T20:50:47+5:302021-10-04T20:52:04+5:30
बिहार में सारण जिले में एक निजी एटीएम में पैसा डालने जा रहे वैन को हथियारों से लैश अपराधियों ने 40 लाख रुपये लूट लिए.

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पटनाः बिहार में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. सूबे के सारण, समस्तीपुर व सुपौल में बेखौफ अपराधियों के द्वारा करीब 75 लाख रुपये नकद व स्वर्णाभूषण आदि की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.
सारण जिले में एक निजी एटीएम में पैसा डालने जा रहे वैन को हथियारों से लैश अपराधियों ने 40 लाख रुपये लूट लिए. जबकि समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की गई. इसके साथ ही रविवार की रात अपराधियों ने सुपौल में फ्लिपकार्ट के कार्यालय से 11 लाख नकद व करीब तीन लाख रुपये के सामान लूट लिए.
आज सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इसरौली गांव के पास अपराधियों ने एटीएम में पैसा डालने के क्रम में खड़ी कैश वैन को निशाना बनाते हुए 40 लाख रुपये से अधिक की राशि लूटकर भाग गये. इसके बाद कैश वैन कर्मी इसकी सूचना पुलिस को दी. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौका मुआयना किया.
सूत्रों के अनुसार हिताची डब्ल्यूएलए कंपनी से फ्रेंचाइजी लेकर अपना चार निजी एटीएम चला रहे लोग छपरा से कैश वैन में 40 लाख रुपया लेकर मढ़ौरा जा रहे थे. वहां वे लोग खैरा, मरहावड़ा, इसरोली और इसुआपुर में स्थित एटीएम में रुपया लोड करने वाले थे. इस दौरान अपराधियों ने हमला बोल दिया और हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
इस घटना के बाद सारण के एसपी संतोष कुमार ने दावा किया है कि पुलिस मामले को जल्द हीं सुलझा लेगी. एसपी खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच किया. अपराधियों को दबोचने के लिए जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी की जा रही है. आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच जारी है.
आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है ताकि कुछ सुराग हाथ लग सके. वहीं बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि बैंक से राशि निकालने की खबर अपराधियों तक पहुंच चुकी थी और उन्होंने प्लान के अनुसार लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना आज दोपहर 2:50 के आसपास की है.
वहीं, दूसरी घटना में समस्तीपुर के उजियारपुर स्थित सलेमपुर गांव में तीन अपराधियों ने विजय ज्वेलर्स दुकान से हथियार के बल पर लाखों के स्वर्ण आभूषण लूट लिए. अपराधियों ने इस दौरान फायरिंग भी की. ग्रामीणों ने भागते अपराधियों में से एक को खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. उसकी पहचान बेगूसराय के भगवानपुर स्थित मल्हीपुर के रहने वाले अमित कुमार साह के रूप में की गई है. उजियारपुर पुलिस टीम ने अपराधी को भीड़ से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जबकि तीसरी घटना में सुपौल जिले के सुपौल-पिपरा रोड स्थित फ्लिपकार्ट के कार्यालय से रविवार की रात 11 लाख रुपये नकद व करीब तीन लाख रुपये के सामान लूट लिए गए. बताया जाता है कि हेलमेट पहने तथा पिस्तौल, कुल्हाड़ी व चाकू आदि से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. यहां बता दें कि हाल के दिनों में बेखौफ अपराधी दिनदहाडे इस तरह की वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं. पुलिस जांच की बात कहती है और अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने में मशगूल हैं.