Bihar Crime News: पहले प्राइवेट पार्ट काटा, फिर आंखें फोड़ कर मार डाला?, ईंट डालकर शव को फेंका, आखिर क्या था कसूर

By एस पी सिन्हा | Updated: February 19, 2025 17:09 IST2025-02-19T17:08:07+5:302025-02-19T17:09:07+5:30

Bihar Crime News: घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग इसे बेहद दर्दनाक व जघन्य अपराध बता रहे हैं।

Bihar Crime News First cut private part then killed gouging out eyes threw dead body brick incident in Bihar CM Nitish Kumar's district | Bihar Crime News: पहले प्राइवेट पार्ट काटा, फिर आंखें फोड़ कर मार डाला?, ईंट डालकर शव को फेंका, आखिर क्या था कसूर

सांकेतिक फोटो

Highlightsबालकिशन पाल मंगलवार दोपहर 12 बजे जानवरों के लिए दवा लाने बाजार गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे।सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने सड़क किनारे बालकिशन पाल का शव पड़ा देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। अज्ञात अपराधियों ने उनकी आंखें फोड़ दीं और गुप्तांग काटकर उसमें ईंट डालकर शव को फेंक दिया।

Bihar Crime News: बिहार में नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र स्थित महाबिगहा गांव में हत्या की खबर सामने आई है कि रूह कांप जाए। अपराधियों ने पहले प्राइवेट पार्ट काटा, फिर आंखें फोड़ कर मौत की नींद सुला दी। अपराधियों के द्वारा की गई इतनी निर्मम तरीके से हत्या से लोग दहल जा रहे हैं। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। मृतक की पहचान बेन थाना क्षेत्र के लकैया पर गांव निवासी स्व. नंदे पाल के 60 वर्षीय पुत्र बालकिशन पाल के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुवह बालकिशन पाल का खून से सना शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार, बालकिशन पाल मंगलवार दोपहर 12 बजे जानवरों के लिए दवा लाने बाजार गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे।

बुधवार सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने सड़क किनारे बालकिशन पाल का शव पड़ा देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। हत्या की नृशंसता देखकर गांव के लोग भयभीत हैं। अज्ञात अपराधियों ने उनकी आंखें फोड़ दीं और गुप्तांग काटकर उसमें ईंट डालकर शव को फेंक दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग इसे बेहद दर्दनाक व जघन्य अपराध बता रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही बेन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सभी पहलुओं से इस हत्याकांड की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बालकिशन पाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे यह मामला और भी रहस्यमई हो गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

Web Title: Bihar Crime News First cut private part then killed gouging out eyes threw dead body brick incident in Bihar CM Nitish Kumar's district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे