बिहार में फिर मिले धन कुबेर अधिकारी, आलीशान मकान देख दंग रह गई निगरानी टीम, अकूत संपत्ति का खुलासा

By एस पी सिन्हा | Updated: February 16, 2022 22:38 IST2022-02-16T22:37:33+5:302022-02-16T22:38:11+5:30

निगरानी विभाग ने पूर्णिया के जिला अवर निबंधक उमेश प्रसाद सिंह के दो ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें अकूत संपत्ति का पता चला है.

Bihar corruption purnia officer umesh prashad singh house raided | बिहार में फिर मिले धन कुबेर अधिकारी, आलीशान मकान देख दंग रह गई निगरानी टीम, अकूत संपत्ति का खुलासा

बिहार में फिर मिले धन कुबेर अधिकारी, आलीशान मकान देख दंग रह गई निगरानी टीम, अकूत संपत्ति का खुलासा

पटना: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान में कई भ्रष्ट अधिकारी सरकार के राडार पर हैं. इसी कड़ी में निगरानी विभाग ने पूर्णिया के जिला अवर निबंधक उमेश प्रसाद सिंह के दो ठिकानों पर छापेमारी की है. शुरुआती तलाशी में ही अकूत संपत्ति का पता चला है. 

मूल रूप से भोजपुर जिला के रहने वाले रजिस्ट्रार उमेश प्रसाद सिंह ने सेवा काल के चंद वर्षों के अंदर ही पटना के अजंता कॉलोनी में आलीशान तीन मंजिला मकान बनवा लिया है. 

बताया जाता है कि राजीव नगर स्थित घर पहुंची तो वह भी हैरान रहे गई क्योंकि सामने कोई घर नहीं, बल्कि पूरा महल तैयार किया गया था. इस महल के निर्माण का काम अभी चल ही रहा है. निर्माण को जितना भव्य तरीके से तैयार कराया जा रहा है. उसे देखने के बाद यह अनुमान लगाना कठिन है कि यह किसी सरकारी नौकरी करनेवाले ने बनवाया है. 

अमलेश कुमार सिंह के इस घर के मेन गेट पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं. जबकि घर के अंदर के साज सजावट पर भी भारी निवेश किया गया है. छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों के मुताबिक जब टीम के सदस्यों ने उनके आलीशान मकान में छापेमारी की तो इस मकान की शान और शौकत देख सभी की आंखे खुली की खुली रह गई. 

कमरों की बनावट से लेकर बाथरूम और किचन मानो किसी सुपर स्टार होटल की हो. चौंकानेवाली बात यह है कि अमलेश कुमार सिंह दस साल पहले ही इस नौकरी में आए थे. इसके बाद से वह अपने लिए अवैध संपत्ति अर्जित करने में ही खुद को व्यस्त रखा. 

राजीव नगर स्थित उनके इस आवास से लाखों रूपए नगद और एक किलो सोना मिलने की बात बताई जा रही है. इसके साथ ही जमीन के कई कागजात भी मिले हैं.

Web Title: Bihar corruption purnia officer umesh prashad singh house raided

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे