Bihar Congress MLA Shakeel Ahmad Khan son: सरकारी आवास पर पंखे से लटककर दी जान?, कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे एयान अहमद ने की आत्महत्या!

By एस पी सिन्हा | Updated: February 3, 2025 14:39 IST2025-02-03T13:27:48+5:302025-02-03T14:39:06+5:30

Bihar Congress MLA Shakeel Ahmad Khan son: कांग्रेस नेता का पुत्र सोमवार को गर्दनी बाग इलाके में विधायक आवास पर छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया।

Bihar Congress MLA Shakeel Ahmad Khan's son Ayan Khan allegedly dies by suicide 18-year-old government residence in Patna | Bihar Congress MLA Shakeel Ahmad Khan son: सरकारी आवास पर पंखे से लटककर दी जान?, कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे एयान अहमद ने की आत्महत्या!

file photo

Highlightsफोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।घटनास्थल से सभी वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। संदेह है कि एयान अहमद ने आत्महत्या की है।

पटनाः कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र अयान ने आत्महत्या कर ली। पटना के सरकारी आवास में फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया। इस दर्दनाक घटना से न केवल खान परिवार बल्कि पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है। शकील अहमद खान का बेटा अयान 17 साल का था और 12वीं का छात्र था। घटना के वक्त शकील अहमद खान पटना से बाहर गए हुए थे। परिजनों ने उन्हें फोन पर इस दुखद घटना की जानकारी दी। बेटे की मौत की खबर सुनते ही शकील अहमद खां सरकारी आवास पहुंचे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात को सभी लोगों ने साथ में खाना खाया और अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। बेटा भी अपने कमरे में चला गया था। सुबह जब सभी लोग सोकर जगे तो देखा कि कमरे में पंखे से अयान का शव लटक रहा है। इस घटना से पूरे घर में चीख-पुकार मच गई। सुबह उसका शव फंदे से झूलता मिला।

डा. शकील अहमद खान अपने परिवार के साथ पटना स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम को बुलाया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पूरी घटना सचिवालय थाना क्षेत्र की है।

बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी के 18 जनवरी के बिहार दौरे के दौरान मंच पर शकील अहमद खान के बेटे को उनसे मिलवाया गया था।  पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस घटना पर शोक जताते हुए एक्स पर लिखा कि एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया! मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ हैं! लेकिन एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास!

अल्लाह ईश्वर। इस बीच अयान के दोस्त उवैद खान ने कहा कि अयान हंसमुख लड़का था और उसपर कोई पढ़ाई का प्रेशर नहीं था। रविवार शाम में एक बर्थडे पार्टी में भी गया था और आया तो अपने कमरे में सोया था और उसकी मां अपने कमरे में थी। लेकिन, यह कोई नहीं जानता था कि अयान इतना बड़ा कदम उठा लेगा।

बता दें कि शकील अहमद खान पहली बार 2015 में बिहार के कटिहार जिले के कदवा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। जून 2023 में डॉ शकील अहमद खान को बिहार में कांग्रेस का विधानमंडल दल का नेता नियुक्त किया गया था। खान कटिहार जिले की कदवा विधानसभा सीट से विधायक हैं।

बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए एक्स पर लिखा, ‘‘बिहार कांग्रेस के विधानसभा में विधानमंडल दल के नेता श्री शकील अहमद खान जी के सुपुत्र एयान अहमद खान की आकस्मिक मृत्यु की खबर से स्तब्ध हूँ। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ओम शांति।’’

Web Title: Bihar Congress MLA Shakeel Ahmad Khan's son Ayan Khan allegedly dies by suicide 18-year-old government residence in Patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे