बिहारः बच्ची चीखती रही और दुष्कर्मियों ने क्रूरता की हद पार, वीडियो भी बनाया
By एस पी सिन्हा | Updated: October 25, 2018 21:06 IST2018-10-25T21:06:49+5:302018-10-25T21:06:49+5:30
खेत में पहले से घात लगाकर बैठे पड़ोस के दो युवक रामू कुमार और कृष्णा कुमार ने बच्ची को पकड़ लिया और तौलिया से उसका मुंह बांध दिया।

सांकेतिक तस्वीर
बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर टोला में शौच को निकली नाबालिग लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने एवं पूरे घटना का वीडियो बना लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालात ये रहे कि बच्ची चीखती रही और दुष्कर्मियों ने क्रूरता की हद पार कर दुष्कर्म का बारी-बारी से वीडियो भी बना डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद उन्होंने बच्ची को धमकी दी कि थाने गई तो ये वीडियो वायरल कर जान से मार डालेंगे। बच्ची बेहोश हो गई तो दरिंदे उसे छोड़कर फरार हो गए। बच्ची को जब होश आया तो घर आई। परिजनों के पूछने पर उसने डर के मारे दो दिनों तक किसी को कुछ नहीं बताया। जब दो दिनों बाद उसकी बुआ ने उससे प्यार से पूछा तो उसका सब्र टूट गया और रोते हुए उसने सारी घटना बुआ को बता दी। बच्ची के परिजन उसके साथ बिहटा थाना पंहुचे और न्याय की गुहार लगाई।
अब बिहटा पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बिहटा के श्रीरामपुर टोला निवासी 13 वर्षीय बच्ची बीते दो दिनों पूर्व शाम में शौच के लिये घर से बाहर खेत में गई थी। खेत में पहले से घात लगाकर बैठे पड़ोस के दो युवक रामू कुमार और कृष्णा कुमार ने बच्ची को पकड़ लिया और तौलिया से उसका मुंह बांध दिया। दोनों ने खेत में ही बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान दोनों ने मोबाइल से घटना का बारी-बारी वीडियो भी बनाया। बच्ची को धमकी दी कि किसी को बताया तो ये वीडियो वायरल कर जान से मार देंगे।
घटना के बाद पीड़ित बच्ची बेहोश हो गई तो दोनों युवक वहां से फरार हो गए। काफी देर बाद बच्ची को होश आया तो वह घर पहुंची। दो दिनों बाद बुआ के प्यार से पूछने पर बच्ची ने घटना के बारे में बताया। बिहटा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के दो दिनों के बाद पीड़िता ने शिकायत की है। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छापेमारी चल रही है और आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।