बिहार: प्रेग्नेंट प्रेमिका को एबॉर्शन की दवा के बदले प्रेमी ने दिया जहर, लड़की की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Updated: October 27, 2018 17:54 IST2018-10-27T17:54:51+5:302018-10-27T17:54:51+5:30

परिजनों का आरोप है कि जहर खिलाने वाले लड़का का आधार कार्ड घटनास्थल से बरामद किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

bihar: boyfriend tried to murder his pregnant girlfriend for give her poison instead of medicine in Gopalganj | बिहार: प्रेग्नेंट प्रेमिका को एबॉर्शन की दवा के बदले प्रेमी ने दिया जहर, लड़की की हालत गंभीर

बिहार: प्रेग्नेंट प्रेमिका को एबॉर्शन की दवा के बदले प्रेमी ने दिया जहर, लड़की की हालत गंभीर

बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजुहटी गांव में एक प्रेमी ने अपनी गर्भवती प्रेमिका को दवा के बदले जहर पिलाकर हत्या करने की कोशिश की। 

प्रेमिका की स्थिति खराब होने पर प्रेमी मौके से भाग खड़ा हुआ। किसी तरह पीड़ित लड़की को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 

बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना के एक गांव में युवक-युवती पर प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर गर्भवती होने की सूचना दी। इसके बाद प्रेमी ने उसे बुलाया और दवा देकर खाने को कहा। 

प्रेमी ने बताया कि उसने डॉक्टर से पूछकर गर्भपात के लिए दवा खरीदा है। दवा खाते ही प्रेमिका बेहोश गई और प्रेमी मौके से फरार हो गया। देर शाम तक लड़की घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। 

लड़की सड़क किनारे बेहोश पड़ी थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 

परिजनों का आरोप है कि जहर खिलाने वाले लड़का का आधार कार्ड घटनास्थल से बरामद किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस का मानना है कि लड़की ने जहर खुद खाया है।

Web Title: bihar: boyfriend tried to murder his pregnant girlfriend for give her poison instead of medicine in Gopalganj

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे