भोजपुर में युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, शौच के लिए निकली थी, खुद थाने पहुंचे राजद विधायक राहुल तिवारी
By एस पी सिन्हा | Updated: March 30, 2021 19:21 IST2021-03-30T15:22:17+5:302021-03-30T19:21:24+5:30
बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना इलाके के एक गांव में दो लड़कों ने एक लड़की के सथ बलात्कार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जगदीशपुर की एसडीएम सीमा कुमारी व एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन से घटना की जानकारी ली। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटनाः बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना इलाके के एक गांव में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है।
घटना का अंजाम उस वक्त दिया गया, जब युवती शौच के लिए निकली थी। इसी दौरान गांव के ही मनचलों ने अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली युवती शौच के लिए दिन के 11:30 बजे घर से निकली थी।
पीड़िता को बाइक पर अगवा कर लिया
उसी दौरान गांव में ही रहने वाला एक युवक अपने साथी को लेकर बाइक से पहुंचा। दोनों ने पीड़िता को बाइक पर अगवा कर लिया। इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की रोने की आवाज सुनकर जब लोग इकट्ठे हुए तो मनचलों ने उनके साथ भी मारपीट की, इसके बाद वहां से आरोपी भाग निकले।
बाद में लड़की जब घर पहुंची, तब उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शाहपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि, सूचना दिए जाने के बावजूद जब पुलिस गांव नहीं पहुंची, तब स्वजन उसे लेकर खुद थाने गए। इसे लेकर पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूसरी ओर शुरुआती जांच में पुलिस ने घटना को छेड़खानी बता दिया।
राजद विधायक राहुल तिवारी की शाहपुर के प्रशिक्षु डीएसपी से बहस भी हो गई
इस मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए थाना पहुंचे शाहपुर के राजद विधायक राहुल तिवारी की शाहपुर के प्रशिक्षु डीएसपी से बहस भी हो गई, बाद में जगदीशपुर के एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन और एसडीओ सीमा कुमारी ने थाने पहुंच कर माहौल को शांत किया। इस संबंध में राजद विधायक राहुल तिवारी ने आरोप लगाया है कि पूरे मामले की लीपापोती की कोशिश की जा रही थी, यहां तक की पीड़िता के पास जाने से बजाए उल्टे पुलिस ने उन्हें ही थाने बुलाया और तो और विधायक की पहल के बाद मेडिकल कराने के लिए 4-5 घंटे बाद पीड़िता को पुलिस को अस्पताल ले गई।
उन्होंने जगदीशपुर की एसडीएम सीमा कुमारी व एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन से घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने पीड़िता के घर पहुंचकर मुलाकात की। राहुल तिवारी ने कहा कि यह घटना समाज के लिए काफी चिंताजनक है। इसमें शाहपुर पुलिस की कार्यशैली भी असंवेदनशील रही।
वहीं, भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने कहा कि पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की बात सामने आई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दिलाने का काम करेगी।