बिहारः प्रेमी जोड़े की सरेआम पिटाई, शरारती तत्व बनाते रहे वीडियो
By एस पी सिन्हा | Updated: October 25, 2018 21:11 IST2018-10-25T21:11:31+5:302018-10-25T21:11:50+5:30
वीडियो देव प्रखंड के जंगली इलाके की है। वहीं, यह भी पता चला है कि कुछ दिन पूर्व युवती घर से भाग गई थी।

सांकेतिक तस्वीर
बिहार के औरंगाबाद जिले में कुछ शरारती तत्वों द्वारा प्रेमी जोडे़ के साथ बदसलूकी करने और पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक प्रेमी जोडे़ के साथ चार युवक बेहद अश्लील तरीके से दुर्व्यहार करते नजर आ रहे हैं। चारों युवक प्रेमी को बेरहमी से पीट रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में चार बदमाश पहले प्रेमी जोडे़ को न्यूड करते हैं, फिर उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगते हैं। वहीं, पुलिस के मुताबिक यह वीडियो कहां का है और इसमें कौन-कौन से लोग नजर आ रहे हैं? इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस इस वायरल वीडियो की गंभीरता से जांच कर रही है।
सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रेमी जोडे को न सिर्फ निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया गया है बल्कि छेड़खानी करते हुए शरारती युवक द्वारा बेल्ट से पिटाई भी की गई है। औरंगाबाद के एसडीपीओ अनुप कुमार ने बताया कि जांच में जो कुछ भी सामने आएगा। उस आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले लखीसराय में भी एक युवती ने अपनी इज्जत बचाने के लिए छत से कूद गई थी। सूत्रों की मानें तो यह वीडियो देव प्रखंड के जंगली इलाके की है। वहीं, यह भी पता चला है कि कुछ दिन पूर्व युवती घर से भाग गई थी, जिसके बाद प्रेमी के साथ वह जंगल मे चली गई थी। वैसे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।