वीडियो: पिता ने उठाया धारदार तलवार और पहुंच गया बच्ची का स्कूल, चलती क्लास में टीचर्स को यूं दे डाली धमकी, जानें पूरा मामला
By आजाद खान | Updated: July 9, 2022 15:51 IST2022-07-09T15:44:35+5:302022-07-09T15:51:16+5:30
बताया जा रहा है कि आरोपी ने स्कूल के टीचर्स को धमकाते हुए कहा था कि अगर पैसे 24 घंटे में नहीं मिली तो वह दोबारा आएगा।

वीडियो: पिता ने उठाया धारदार तलवार और पहुंच गया बच्ची का स्कूल, चलती क्लास में टीचर्स को यूं दे डाली धमकी, जानें पूरा मामला
पटना: बिहार के अररिया जिले में एक शख्स द्वारा बच्चों के क्लास में तलवार ले कर जाने और टीचर को धमकाने का मामला सामने आया है। एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार, आरोपी के बच्चे उस स्कूल में पढ़ते है और बहुत दिनों से उन्हें स्कूल द्वारा स्कूली ड्रेस और पैसे नहीं मिले थे। इस बात को लेकर बच्चों का पिता अकबर गुस्सा हो गया था और क्लास के दौरान तलवार लेकर आ गया था। अकबर ने टीचर से स्कूली ड्रेस और पैसे को तुरन्त भुगतान करने को कहा और ऐसा अभी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि यह घटना जिले के जोकीहाट प्रखंड के अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के भगवानपुर वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, मामले में बोलते हुए जोकीहाट के एसएचओ ने बताया कि आरोपी को उसके बच्चों के स्कूल द्वारा स्कूली ड्रेस नहीं मिले थे, इस कारण वह गुस्सा हो गया था और तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया था और टीचर को धमकाने लगा था।
खबर के मुताबिक, अकबर ने टीचर को यह भी धमकी दिया था कि अगर 24 घंटे के अन्दर पैसे नहीं मिले तो वह दोबारा आएगा।
'आक्रोश' की तलवार!वायरल वीडियो अररिया के जोकीहाट प्रखंड की भगवानपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है.तलवार लिया व्यक्ति स्कूल से बच्चों को पोशाक और किताब की राशि नहीं मिलने से इतना नाराज है कि तलवार उठाई,पहनी लूंगी और पहुंच गया स्कूल.अररिया से राकेश.Edited by @iajeetkumarpic.twitter.com/QLMCqNq303
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 6, 2022
हेड मास्टर ने किया शिकायत
मामले स्कूल के हेड मास्टर ने इसकी शिकायत बीडीओ से की है। इसके साथ ही आरोपी पर केस भी दर्ज हुआ है। एबीपी की एक खबर के मुताबिक, हेड मास्टर ने बताया कि आरोपी अकबर इससे पहले भी स्कूल आ चुका है और टीचर संग रंगदारी कर मिड डे मील के राशन के सामान और रुपए भी ले गया है। हेड मास्टर ने उस पर 50 हजार रुपए की रंगदारी का भी आरोप लगाया है।