लाइव न्यूज़ :

विधायक अनंत सिंह पर हत्या, अपहरण, फिरौती, डकैती और बलात्कार सहित 53 अलग-अलग मामले

By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2019 20:39 IST

विधायक अनंत सिंह के किस्से भी नाम की तरह ही अनंत हैं अर्थात एक से बढ़ कर एक किस्से. बात चाहे अपराध जगत की हो, सोनपुर के मेले में सबसे महंगा घोड़ा खरीदने और रेस जीतने की या कोई विवादास्पद बयान की.

Open in App

बिहार के राजनीतिक गलियारे में अपनी हनक रखने वाले और लोगों के बीच 'छोटे सरकार' के नाम से मशहूर मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह पर हत्या, अपहरण, फिरौती और डकैती के न जाने कितने मामले दर्ज हैं. घोड़ा, हाथी के साथ-साथ अजगर सांप पालने से लेकर मर्सिडीज और बग्घी तक की सवारी करने वाले अनंत सिंह अब जल्द हीं सलाखों के अंदर होंगे. 

वहीं, अनंत सिंह के घर से बरामद एके- 47 की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि इस हथियार का भरपूर इस्तेमाल हुआ है. फोरेंसिक और एटीएस से जुड़े सूत्रों की मानें तो बैलेस्टिक जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि बरामद एके- 47 से काफी गोलियां दागी गई हैं. इसका बैरल काफी रगड़ खाया हुआ है. इतना ही नहीं, अनंत सिंह के घर से एके- 47, कारतूस और ग्रेनेड बरामद होने के बाद सेना के अधिकारी व जांच एजेंसियां एक रॉकेट लांचर, एक एलएमजी और एक दर्जन एके- 47 सहित अन्य घातक हथियारों की खोज में जुट गई हैं. सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को यह सूचना मिली है कि मोकामा, बाढ, पंडारक, लखीसराय, मुंगेर सहित अन्य इलाकों में एक शख्स के पास चार एके- 56, दो एके- 47 और नौ 306 राइफल हैं. वहीं एक व्यक्ति के पास दो एके- 56, चार एके- 47 और सात इंगलिश रायफल हैं. लिहाजा पुलिस की टीम और सुरक्षा एजेंसियां इसकी गंभीरता से जांचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं. वहीं, विधायक अनंत सिंह के किस्से भी नाम की तरह ही अनंत हैं अर्थात एक से बढ़ कर एक किस्से. बात चाहे अपराध जगत की हो, सोनपुर के मेले में सबसे महंगा घोड़ा खरीदने और रेस जीतने की या कोई विवादास्पद बयान की. अनंत सिंह हमेशा खबरों में बने रहते हैं. इलाके में 'छोटे सरकार' के नाम से चर्चित बिहार के इस बाहुबली का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में है. अनंत सिंह पर अपराध से जुड़े मामलों की फेरहिस्त काफी लंबी है. हत्या की साजिश रचने के इस केस को जोड़ लें तो उन पर अभी तक अपराध के 53 अलग-अलग मामले दर्ज हैं. अपराध जगत से अनंत का रिश्ता कई दशक पुराना रहा है. कहा जाता है अनंत सिंह ने 12 साल की उम्र में हत्या की पहली घटना को अंजाम दिया तो इसके बाद उन्होंने मुड़ कर कभी पीछे नहीं देखा. पहले वह जुर्म की दुनिया के बादशाह बने और फिर राजनीति में प्रवेश लिया. अनंत सिंह पर हत्या, अपहरण और बलात्कार जैसे संगीन मामलों में कई केस दर्ज हैं. अनंत सिंह की छवि दबंग और बाहुबली की है, लेकिन उन पर रेप जैसे संगीन आरोप भी लगे हैं. 2007 में उन पर एक महिला से बलात्कार और उसकी हत्या का आरोप लगा था. 2013 में पटना के पाटलिपुत्रा कॉलोनी में जबरन कब्जा का आरोप लगा तो साल 2015 में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अनंत सिंह पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया.

'छोटे सरकार' पर एनटीपीसी में मैन पावर की आपूर्ति के ठेके में घोटाले का भी आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2007 तक अनंत सिंह पर कुल 23 मामले दर्ज थे, वहीं अकेले साल 2015 में अनंत सिंह के खिलाफ 30 मामले दर्ज हुए. अनंत सिंह की क्राइम 'कुंडली' को खंगालें तो उन पर हत्या के 5 केस, हत्या की कोशिश के 6 केस, डकैती के 2 केस और अपहरण के 2 केस दर्ज हैं.

ऐसा पहली बार नहीं है कि अनंत सिंह गिरफ्तार होंगे. पहले भी कई बार अनंत सिंह संगीन अपराध के आरोप में जेल जा चुके हैं. कानून की किताब में शायद ही कोई ऐसी धारा बची हो जिसके तहत अनंत सिंह पर केस दर्ज नहीं हुआ हो. वर्ष 2005 के आस-पास अनंत सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे एक महफिल में एके-47 के साथ नाचते और फायरिंग करते नजर आए थे. उस वक्त भी अनंत सिंह को लेकर काफी विवाद हुआ था, लेकिन कहा जाता है कि नीतीश कुमार की नजदीकी के कारण अनंत सिंह बच गए थे.

यहां बता दें कि पहले भी अनंत सिंह के घर पर राबड़ी देवी के अंतिम कार्यकाल में भी छापेमारी हुई थी. इस छापेमारी के दौरान बिहार पुलिस और अनंत सिंह के बीच घंटों तक फायरिंग हुई थी. लेकिन जानकारों की मानें तो उस समय की राजनीतिक परिस्थिति में अनंत सिंह पर नीतीश कुमार और ललन सिंह का आशीर्वाद था. अब अनंत सिंह पिछले कुछ महीनों से लगातार आरोप लगा रहे हैं कि मुंगेर के मौजूदा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उन्हें आपराधिक मामलों में फंसाने का षड्यंत्र रच रहे हैं. अनंत सिंह की पत्नी बीते लोकसभा चुनाव में मुंगेर संसदीय सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ी थी. एनडीए प्रत्याशी और मौजूदा सांसद ललन सिंह को इस चुनाव में अनंत सिंह से कड़ी टक्कर मिली थी. ये भी कम ताज्जुब की बात नहीं है कि इसी ललन सिंह को अनंत सिंह को राजनीति में लाने का श्रेय जाता है.

टॅग्स :बिहारपटनाक्राइमक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?