भोजपुरः चचेरे भाई ने बहन के साथ चार साल से कर रहा था यौन शोषण, बच्चे की मां बन गई पीड़िता, कई बार रेप करने के बाद शराब पीकर मारपीट किया, पति के बाद भाई ने दिखा धोखा!

By एस पी सिन्हा | Updated: July 3, 2023 16:54 IST2023-07-03T16:52:41+5:302023-07-03T16:54:25+5:30

पुलिस ने आरोपित चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित ध्रुर्व शर्मा उर्फ दीपू शर्मा चरपोखरी स्थित एक गांव का निवासी है।

Bhojpur Cousin sexually abusing his sister four years child mother became raping several times she beat him after drinking alcohol her husband, brother showed deceit | भोजपुरः चचेरे भाई ने बहन के साथ चार साल से कर रहा था यौन शोषण, बच्चे की मां बन गई पीड़िता, कई बार रेप करने के बाद शराब पीकर मारपीट किया, पति के बाद भाई ने दिखा धोखा!

file photo

Highlightsआरोपित भाई नवादा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में ही किराए पर रहता था। पुलिस के अनुसार पीड़िता की पूर्व में शादी हुई थी।महिला कोर्ट के माध्यम से भरण-पोषण का खर्चा पति से ले रही थी।

पटनाः बिहार में भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र से रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक द्वारा अपनी ही चचेरी बहन का चार सालों तक यौन शोषण किया गया। वहीं, रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना के बाद पीडिता चचेरी बहन अपने ही चचेरे भाई के एक बच्चे की मां बन गई।

वहीं, भाई से धोखा खाने के बाद पीड़िता ने अपने चचेरे भाई के विरुद्ध नवादा थाना में नामजद प्राथमिकी कराई है। पीड़िता ने चचेरे भाई पर यौन शौषण करने और शराब पीकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित ध्रुर्व शर्मा उर्फ दीपू शर्मा चरपोखरी स्थित एक गांव का निवासी है।

आरोपित भाई नवादा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में ही किराए पर रहता था। पुलिस के अनुसार पीड़िता की पूर्व में शादी हुई थी। इसके बाद एक बच्चा भी हुआ। बाद में वह पति से अलग हो गई थी। महिला कोर्ट के माध्यम से भरण-पोषण का खर्चा पति से ले रही थी। इसी दौरान वह अपने चचेरे भाई के संपर्क में आ गई।

इसके बाद वह उसके साथ किराए के मकान में रहने लगी। इस दौरान चचेरे भाई ने कई बार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मशार किया। आरोपित चचेरी बहन को पत्नी के रूप में रखता था। पड़ोसियों तक को अपने रिश्ते की भनक नहीं लगने दी। पीड़िता का आरोप है कि यौन शोषण के दौरान उसका एक बच्चा भी हुआ है।

नवादा के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले पुलिस ने यौन शोषण और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता को बहला-फुसलाकर और झांसे में लेकर यौन शोषण किया गया है। शिकायत के बाद तत्काल प्राथमिकी करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की गई है।

Web Title: Bhojpur Cousin sexually abusing his sister four years child mother became raping several times she beat him after drinking alcohol her husband, brother showed deceit

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे