भागलपुरः झाड़-फूंक के नाम पर दुष्कर्म, मिठाई खाने को दिया और रेप किया
By एस पी सिन्हा | Updated: June 28, 2021 15:41 IST2021-06-28T15:40:50+5:302021-06-28T15:41:59+5:30
बिहार में भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर का मामला है. पीड़िता ने मौलवी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पटनाः बिहार में अंधविश्वास की कीमत एक महिला को अपनी इज्जत गंवा कर चुकानी पड़ी है. मौलवी से झाड़-फूंक कराने गई महिला को दुष्कर्म का दंश झेलना पड़ा है.
घटना भागलपुर जिले में घटी है. जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में झाड़-फूंक के नाम पर एक मौलवी ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. काम किया. पीड़िता ने मौलवी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने मौलवी के खिलाफ थाने में शिकायत की.
पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जिसके बाद पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी. गांव की महिलाओं ने बताया कि लक्ष्मीपुर भोरेंग हॉल्ट के पास एक मौलवी रहता है, जो लोगों की बीमारी ठीक करता है.
महिलाओं की बातों पर विश्वास कर वह 26 जून को दिन के दो बजे झाड़-फूंक करवाने मौलवी के पास गई. इस दौरान मौलवी ने एक मिठाई खाने को दिया. मन ही मन कुछ पढ़ा और पानी पिलाया. मौलवी ने कहा सब ठीक हो जाएगा अब अपनी आंखों को बंद कर लो. जब उसने अपनी आंखें बंद की तब मौलवी ने उसका हाथ पकड़ लिया, जब महिला ने इसका विरोध किया तब उसने उसकी एक ना सुनी और जबरन महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद महिला घर चली गई और इस घटना की जानकारी अपने पति को दी.
जिसके बाद पति कुछ ग्रामीणों के साथ मौलवी के पास गया गया. लोगों को देख मौलवी भागने लगा. इसकी सूचना पीरपैंती के थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पीरपैंती पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज लिया गया है. महिला की मेडिकल जांच और बयान की प्रक्रिया शुरू की गई है.