22 अगस्त को कोंटा गई थी 17 वर्षीय आदिवासी लड़की, ऑटोरिक्शा में सवार और पहले से बैठे 2 लोगों ने पिलाई पेयपदार्थ, बेहोश होने पर किया सामूहिक रेप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2025 17:04 IST2025-08-24T17:02:57+5:302025-08-24T17:04:26+5:30

अधिकारी के मुताबिक, पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Bhadradri Kothagudem August 22, a 17-year-old tribal girl gone Konta 2 people already seated autorickshaw drink gang-rapedbecame unconscious Telangana | 22 अगस्त को कोंटा गई थी 17 वर्षीय आदिवासी लड़की, ऑटोरिक्शा में सवार और पहले से बैठे 2 लोगों ने पिलाई पेयपदार्थ, बेहोश होने पर किया सामूहिक रेप

सांकेतिक फोटो

Highlightsभद्राचलम एकीकृत जनजातीय विकास एजेंसी (आईटीडीए) क्षेत्र में होश आया।रविवार सुबह पुलिस को बताया कि दो व्यक्तियों ने उसका ‘‘यौन शोषण’’ किया है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक अपराध स्थल के संबंध में कोई स्पष्टता नहीं है।

हैदराबादः तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले में 17-वर्षीय एक आदिवासी लड़की ने आरोप लगाया है कि ऑटोरिक्शा में यात्रा करते समय दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लड़की के मुताबिक, वह 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ के कोंटा गई थी और एक ऑटोरिक्शा में सवार हुई थी, जिसमें दो लोग पहले से बैठे थे और उन्होंने उसे पेयपदार्थ दिया था, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। बाद में उसे भद्राचलम एकीकृत जनजातीय विकास एजेंसी (आईटीडीए) क्षेत्र में होश आया।

उसने रविवार सुबह पुलिस को बताया कि दो व्यक्तियों ने उसका ‘‘यौन शोषण’’ किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक अपराध स्थल के संबंध में कोई स्पष्टता नहीं है और ‘‘हमें विस्तार से सत्यापन करने की आवश्यकता है।’’ अधिकारी के मुताबिक, पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Web Title: Bhadradri Kothagudem August 22, a 17-year-old tribal girl gone Konta 2 people already seated autorickshaw drink gang-rapedbecame unconscious Telangana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे