Bhadohi Police: 19 वर्षीय युवती से दोस्ती, घर आने-जाने?, अकेला पाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर कई माह शोषण, गर्भवती पीड़िता ने मरे हुए बच्चे को जन्म दिया, आरोपी शादीशुदा साजिद अली अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2025 10:51 IST2025-01-06T10:50:43+5:302025-01-06T10:51:37+5:30

Bhadohi Police: भदोही कोतवाली क्षेत्र के निवासी शादीशुदा युवक साजिद अली ने अपने ही मोहल्ले की 19 वर्षीय एक युवती से दोस्ती की और उसके घर आने-जाने लगा।

Bhadohi Police Friendship 19 year old girl visiting home Rape her finding her alone video Pregnant victim gave birth dead child accused Married Sajid Ali arrested | Bhadohi Police: 19 वर्षीय युवती से दोस्ती, घर आने-जाने?, अकेला पाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर कई माह शोषण, गर्भवती पीड़िता ने मरे हुए बच्चे को जन्म दिया, आरोपी शादीशुदा साजिद अली अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsपीड़िता के घर पहुंचने के बाद अकेला पाकर दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया है।पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच कराई है।

Bhadohi Police: भदोही पुलिस ने दुष्कर्म के बाद एक युवती के गर्भवती होने और मृत बच्चे को जन्म देने के मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने रविवार को प्राथमिकी के हवाले से बताया कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के निवासी शादीशुदा युवक साजिद अली ने अपने ही मोहल्ले की 19 वर्षीय एक युवती से दोस्ती की और उसके घर आने-जाने लगा।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 10 मार्च को आरोपी ने पीड़िता के घर पहुंचने के बाद उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। एसपी ने कहा कि जब युवती ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तब आरोपी ने उसे वीडियो दिखाते हुए धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो वह वीडियो सार्वजनिक कर देगा।

कात्यान ने कहा कि इस बात से डरी पीड़िता ने कुछ नहीं किया और न किसी को बताया, जिसका फायदा उठाकर साजिद उससे जब चाहता घर आकर या बाहर बुलाकर दुष्कर्म करता रहा। एसपी ने कहा कि नतीजतन युवती गर्भवती हो गई, ऐसे में शारीरिक बदलाव देखने के बाद जब माता-पिता ने पूछा तो उसने उन्हें घटना की जानकारी दी।

पीड़िता ने माता-पिता के साथ जाकर 20 सितंबर 2024 को आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी। हालांकि युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव बनाकर आरोपी से उसकी शादी करा दी, जिसके बाद अक्टूबर में आरोपी ने उसे शादीशुदा होने की बात बताई। इसके बाद पीड़िता ने 26 नवंबर को एक निजी अस्पताल में मरे हुए बच्चे को जन्म दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई महीने तक मानसिक और शारीरिक शोषण का सामना करने वाली पीड़िता ने स्वस्थ होने पर पुलिस को तीन जनवरी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच कराई है। एसपी ने बताया कि सोमवार को पीड़िता का अदालत में बयान दर्ज कराया जाएगा और फिर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी साजिद अली को रविवार को देर शाम शहर के पकरी तिराहा से गिरफ्तार कर आगे की विधिक कारवाई की जा रही है। 

Web Title: Bhadohi Police Friendship 19 year old girl visiting home Rape her finding her alone video Pregnant victim gave birth dead child accused Married Sajid Ali arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे