भदोही: महिला ने अपने 5 बच्चों को गंगा नदी में डुबोया, तलाश में जुटे गोताखोर, ये रही वजह

By भाषा | Updated: April 12, 2020 14:10 IST2020-04-12T14:09:33+5:302020-04-12T14:10:21+5:30

यह घटना आज (12 अप्रैल) रात करीब 2 बजे की है। आसपास के लोग जब बच्चों को चीख सुनकर वहां पहुंचे तो उन्होंने महिला को नदी से तैरकर बाहर निकलते देखा।

Bhadohi ki taja khabar woman drowned her 5 children in the Ganges river, divers engaged in search, here is the reason | भदोही: महिला ने अपने 5 बच्चों को गंगा नदी में डुबोया, तलाश में जुटे गोताखोर, ये रही वजह

भदोही: महिला ने अपने 5 बच्चों को गंगा नदी में डुबोया, तलाश में जुटे गोताखोर, ये रही वजह

Highlights पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंजू से पूछताछ की तो उसने भयावह वारदात का खुलासा किया। मंजू ने रात करीब दो बजे गांव में ही स्थित गंगा नदी में सभी बच्चों को कथित रूप से डुबो दिया।

भदोही: भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में हुई दिल दहला देने वाली एक घटना में एक महिला ने कथित रूप से पति से झगड़ा होने से त्रस्त होकर अपने पांच बच्चों को गंगा नदी में डुबोकर मार डाला। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने रविवार को बताया जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गाँव में रहने वाली मंजू (36) का पति मृदुल यादव झारखण्ड में रहता है।

शनिवार देर रात मंजू किसी को बताए बगैर अपने पांच बच्चों आरती (12), सरस्वती (10), मातेश्वरी (08), शिवशंकर (छह) और केशव (चार) को घर से लेकर निकली थी। उन्होंने बताया कि मंजू ने रात करीब दो बजे गांव में ही स्थित गंगा नदी में सभी बच्चों को कथित रूप से डुबो दिया।

सिंह ने बताया कि आसपास के लोग जब बच्चों को चीख सुनकर वहां पहुंचे तो उन्होंने महिला को नदी से तैरकर बाहर निकलते देखा। उन्होंने बताया कि रात में यह नजारा देखकर लोग डर गए और वहां से भाग गए। मंजू सुबह तक घाट पर बैठी रही। सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंजू से पूछताछ की तो उसने भयावह वारदात का खुलासा किया।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मंजू ने बताया कि उसने अपने पांचों बच्चों को इसलिए गंगा में डुबोकर मार डाला क्योंकि उसका पति कई साल से उससे हर रोज झगड़ा करता था। सिंह ने बताया कि जहांगीराबाद घाट पर गंगा का पानी काफी गहरा है। गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: Bhadohi ki taja khabar woman drowned her 5 children in the Ganges river, divers engaged in search, here is the reason

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे