भदोहीः होली के मौके पर पति नहीं आया घर, पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की, आखिर क्या है पूरा मामला
By भाषा | Updated: March 19, 2022 08:54 IST2022-03-19T08:44:55+5:302022-03-19T08:54:26+5:30
गोपीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने बताया की विनोद विश्वकर्मा की पत्नी पिंकी देवी (30) बृहस्पतिवार देर रात कमरे में सोने गई और शुक्रवार सुबह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिजनों ने रोशनदान के ज़रिये कमरे में देखा तो वह फंदे से लटकी दिखी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भदोहीः होली के मौके पर पति के घर नहीं आने से क्षुब्ध एक महिला ने उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के पूरे दीवान गांव में कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
गोपीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने बताया की विनोद विश्वकर्मा की पत्नी पिंकी देवी (30) बृहस्पतिवार देर रात कमरे में सोने गई और शुक्रवार सुबह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिजनों ने रोशनदान के ज़रिये कमरे में देखा तो वह फंदे से लटकी दिखी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी।
निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने अंदर से बंद दरवाज़ा को तोड़कर शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया की मृतका का पति विनोद बाहर रहता है जबकि पिंकी अपने सात साल के बेटे के साथ यहां ससुराल में रह रही थी। वर्मा के मुताबिक, पति के होली के मौके पर घर न आने से वह काफी उदास थी जिस वजह से उसने कथित रूप से अपनी जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुंबई: सड़क पर होली खेल रहे बच्चे को कार ने मारी टक्कर, मौत
महाराष्ट्र के उपनगरीय बांद्रा में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार निजी टैक्सी ने सड़क पर होली खेल रहे आठ वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद टैक्सी ने सुबह की सैर पर निकले तीन अन्य लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
निर्मल नगर थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, टैक्सी चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के चलते यह हादसा बांद्रा (पूर्व) के राम मंदिर इलाके में हुआ। अधिकारी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले बच्चे की पहचान गफ्फार चौधरी के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने आरोपी चालक सुनील कुमार राजपूत को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था और उसके पास वाहन चलाने के लिए वैध लाइसेंस भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर टैक्सी जब्त कर ली गई है।