भदोहीः नेबुल बिंद की पत्नी से दोस्त मुकेश ने बनाए अवैध संबंध?, जुआ खेला और शराब पिलाकर बुरी तरह कुचल कर मार डाला, सूखे कुएं में शव फेंक आग लगाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2025 21:55 IST2025-04-09T21:54:45+5:302025-04-09T21:55:32+5:30

Bhadohi: पुलिस लाइन में संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मुकेश की पत्नी रेखा देवी ने 20 जनवरी 2025 को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Bhadohi friend Mukesh illicit relations Nebul Bind wife gambled drink alcohol crushed death threw body dry well and set it on fire | भदोहीः नेबुल बिंद की पत्नी से दोस्त मुकेश ने बनाए अवैध संबंध?, जुआ खेला और शराब पिलाकर बुरी तरह कुचल कर मार डाला, सूखे कुएं में शव फेंक आग लगाई

सांकेतिक फोटो

Highlights मुकेश तीन महीने पहले नेबुल के साथ घर से निकला था और वापस नहीं लौटा था।मुकेश (35) का शव क्षत विक्षत हालत में गोपीगंज थाना के मदनपुर गांव के एक सूखे कुंए में मिला था।मुकेश की पत्नी रेखा देवी ने 20 जनवरी 2025 को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Bhadohi: भदोही में एक व्यक्ति ने पत्नी से अवैध संबंध के आरोप में अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मुकेश कुमार बिंद की हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि उसके दोस्त नेबुल बिंद ने ही उसकी हत्या की। पुलिस ने बताया कि मुकेश तीन महीने पहले नेबुल के साथ घर से निकला था और वापस नहीं लौटा था।

दो दिन पहले मुकेश (35) का शव क्षत विक्षत हालत में गोपीगंज थाना के मदनपुर गांव के एक सूखे कुंए में मिला था। पुलिस लाइन में संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मुकेश की पत्नी रेखा देवी ने 20 जनवरी 2025 को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि नेबुल बिंद (49) की पत्नी से मुकेश ने अवैध संबंध बना रखा था, जिसके चलते दोनों में दुश्मनी थी। बाद में नेबुल ने मुकेश से दोस्ती कर ली थी। उन्होंने बताया 30 दिसंबर को मुकेश और नेबुल ने एक जुए के अड्डे पर जुआ खेला और इसके बाद दोनों ने जमकर शराब पी।

नेबुल ने बताया उसने एक ईंट से मुकेश के सिर पर वार करके बेहोश कर दिया और उसे बुरी तरह कुचल कर मार डाला तथा एक सूखे कुएं में शव फेंक कर उस पर पुआल जला कर फेंक दिया और वापस घर आ गया। शुभम अग्रवाल ने बताया नेबुल बिंद एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है और उस पर 10 मामले पहले से दर्ज हैं।

Web Title: Bhadohi friend Mukesh illicit relations Nebul Bind wife gambled drink alcohol crushed death threw body dry well and set it on fire

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे