पति ने पत्नी की हत्या करने के लिए लोहे के दरवाजे पर बिजली का तार लगाकर करंट डाला, 55 वर्षीय सास दरवाजे के संपर्क आई और...

By भाषा | Updated: October 12, 2022 21:33 IST2022-10-12T21:30:52+5:302022-10-12T21:33:08+5:30

मध्य प्रदेशः कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी है और इस बात को लेकर अक्सर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता है।

Betul Husband put electric wire iron door kill his wife and electrocuted 55-year-old mother-in-law came in contact door death mp police | पति ने पत्नी की हत्या करने के लिए लोहे के दरवाजे पर बिजली का तार लगाकर करंट डाला, 55 वर्षीय सास दरवाजे के संपर्क आई और...

दंपती में झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला अपनी मां के घर चली गई।

Highlights55 वर्षीय सास दरवाजे के संपर्क में आ गई और करंट लगने से मौत हो गई।घटना सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के सैखेड़ा गांव की है। दंपती में झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला अपनी मां के घर चली गई।

बैतूलःमध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के लिए लोहे के दरवाजे पर बिजली का तार लगाकर करंट डाल दिया, लेकिन उसकी 55 वर्षीय सास दरवाजे के संपर्क में आ गई और करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के सैखेड़ा गांव की है। कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी है और इस बात को लेकर अक्सर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता है।

रविवार रात को भी इसी बात को लेकर दंपती में झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला अपनी मां के घर चली गई। सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि पत्नी के घर छोड़ने से नाराज व्यक्ति अपने ससुराल गया, वहां उसने पत्नी की हत्या करने के इरादे से लोहे के बने मुख्य प्रवेश द्वार को बिजली के तार से जोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया, लेकिन उसकी सास इस लोहे के दरवाजे के संपर्क में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद व्यक्ति मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Betul Husband put electric wire iron door kill his wife and electrocuted 55-year-old mother-in-law came in contact door death mp police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे