Bettiah Nursing Training Institute: शराब पीकर छात्राओं से कराता है मसाज, प्राचार्य मनीष जायसवाल की शर्मनाक करतूत!

By एस पी सिन्हा | Updated: August 22, 2024 16:14 IST2024-08-22T16:13:38+5:302024-08-22T16:14:48+5:30

Bettiah Nursing Training Institute: मनीष जायसवाल की शर्मनाक करतूतों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Bettiah Nursing Training Institute Principal Manish Jaiswal Makes girl students massage drinking alcohol shameful bihar police | Bettiah Nursing Training Institute: शराब पीकर छात्राओं से कराता है मसाज, प्राचार्य मनीष जायसवाल की शर्मनाक करतूत!

file photo

HighlightsBettiah Nursing Training Institute: दोषी मानते हुए रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है।Bettiah Nursing Training Institute: प्रिंसिपल पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?Bettiah Nursing Training Institute: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखा है।

Bettiah Nursing Training Institute:बिहार के बेतिया में नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मनीष जायसवाल की शर्मनाक करतूत सामने आई है। रंगीन मिजाज प्राचार्य मनीष जायसवाल शराब पीकर नर्सिंग छात्राओं के बीच अश्लील तरीके से छात्राओं से मसाज कराता है। छात्राओं ने आरोप लगाया है। प्रभारी के इन सब करतूतों की फोटो के साथ जीएनएम कॉलेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखा है। छात्रों ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी, आप शराबबंदी के पक्षधर हैं, फिर ऐसे प्रिंसिपल पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?

छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य मनीष जायसवाल दफ्तर में हीं शराब पीते हैं और मसाज भी करवाते हैं। प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं के द्वारा फोटो को संलग्न कर विभाग को जानकारी दिए जाने के बाद हडकंप मच गया है। शिकायत मिलने के बाद बेतिया सिविल सर्जन को जांच करने का आदेश तो दिया गया है। लेकिन अबतक कार्रवाई नहीं हुई।

मामला सामने आने के बाद आरोपी मनीष जायसवाल पूरे फोटो को एडिट करार देते हुए आरोपों को खारिज कर रहे हैं। वहीं, छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं को क़ैद करके रखा गया है। छात्राओं ने कहा कि जल्द से जल्द शराबी प्राचार्य को यहां से हटाया जाए।

सभी छात्राएं गुरुवार को डीएम दिनेश कुमार राय के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है। उधर, प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल की शर्मनाक करतूतों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। छात्राओं का यह भी कहना है कि बेतिया के उच्च अधिकारी द्वारा प्रभारी को दोषी मानते हुए रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है। लेकिन आजतक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Web Title: Bettiah Nursing Training Institute Principal Manish Jaiswal Makes girl students massage drinking alcohol shameful bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे