मां ने 2 साल के बेटे का रेता गला, फिर इस वजह से खुद भी कर ली आत्महत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2019 18:47 IST2019-03-25T18:47:26+5:302019-03-25T18:47:26+5:30

प्रतिमा मंगलुरकर की शादी चार साल पहले सतीश शेटी से हुई थी, जो एक्साइज विभाग में काम करते हैं। पुलिस का कहना है कि शनिवार को यह हादसा हुआ और इस हादसे की खबर सतीश ने खुद पुलिस को दी।

Bengaluru women strangles her 2 year old son then attempts suicide herself | मां ने 2 साल के बेटे का रेता गला, फिर इस वजह से खुद भी कर ली आत्महत्या

मां ने 2 साल के बेटे का रेता गला, फिर इस वजह से खुद भी कर ली आत्महत्या

बेंगलरु के कल्याण नगर में एक 28 साल की महिला ने अपने बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी। बेटे की हत्या के बाद महज कुछ घंटों में महिला ने भी आत्महत्या कर ली। घटना 23 मार्च के शाम की है। पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम प्रतिमा मंगलुरकर और बेटे का नाम सार्तिक बताया गया है। शुरुआती जांच के मुताबिक, महिला डिप्रेशन की शिकार थी। डिप्रेशन में आकर ही उसने अपने बेटे और अपनी जान ली है। 
 
प्रतिमा मंगलुरकर की शादी चार साल पहले सतीश शेटी से हुई थी, जो एक्साइज विभाग में काम करते हैं। पुलिस का कहना है कि शनिवार को यह हादसा हुआ और इस हादसे की खबर सतीश ने खुद पुलिस को दी। उनका कहना यह भी है कि पति के कई बार फोन लगाने का प्रयास करने के बावजूद किसी ने कोई जवाब नहीं दिया था।

जब ऑफिस से सतीश घर लौटे तब बीवी और बच्चों को मृत पाया। सतीश ने इस वारदात की जानकारी पहले पड़ोसियों को दी। कुछ देर बाद पुलिस के आते ही दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया गया।

सतीश  उस दिन एक्साइज विभाग चुनाव की ड्यूटी में व्यस्त थे। पुलिस के मुताबिक प्रतिमा डिप्रेशन का शिकार थी। इस सिलसिले को लेकर प्रतिमा के मां-बाप से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रतिमा और सतीश के शादी को चार साल हो गये हैं और उनके बीच ऐसी कोई भी बता नहीं थी, जिससे कि प्रतिमा डिप्रेशन में जाए। 

प्रतिमा की मां विद्या ने पुलिस को बताया कि उनकी बात अपनी बेटी से हादसे के पहले 3 बजे हुई थी। जिसमें फोन पर बात करते वक्त सब कुछ ठीक लगा। रविवार को प्रतिमा के माता-पिता हादसे की खबर सुनकर बेंगलरु पहुंचे।  

Web Title: Bengaluru women strangles her 2 year old son then attempts suicide herself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे