दो भाई Internet से सीख कर प्रेशर कूकर में बनाते थे Drugs, पुलिस ने छापे मार जब्त किया 50 लाख रुपये का कच्चा माल

By आजाद खान | Updated: January 12, 2022 13:08 IST2022-01-12T13:01:39+5:302022-01-12T13:08:31+5:30

क्राइम ब्रांच को इनके पास से 50 लाख रुपए का कच्चा माल मिला है जिससे ये घर पर ही ड्रग्स बनाते थे।

bengaluru police central crime branch arrested one nigerian for making drugs from pressure cooker learnt from internet | दो भाई Internet से सीख कर प्रेशर कूकर में बनाते थे Drugs, पुलिस ने छापे मार जब्त किया 50 लाख रुपये का कच्चा माल

दो भाई Internet से सीख कर प्रेशर कूकर में बनाते थे Drugs, पुलिस ने छापे मार जब्त किया 50 लाख रुपये का कच्चा माल

Highlightsकर्नाटक सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने प्रेशर कूकर में ड्रग्स बनाने वाले एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है।इस पर आरोप है कि ये इंटरनेट पर ड्रग्स बनाने को सिख कर घर में ही बनाते थे और फिर बाजार में बेचते थे।पुलिस को आरोपी के बड़े भाई को भी खोज रही है जो इस जुर्म का मुख्य आरोपी है।

बेंगालुरू: कर्नाटक सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) की एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने एक नाइजीरियाई (Nigeria) नागरिक को घर में ही प्रेशर कुकर का इस्तेमाल कर ड्रग्स बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह विदेशी घर में ड्रग्स (Drugs) बनाता था और घरेलु और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचता था। क्राइम ब्रांच को इसके खिलाफ शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात का मुख्या आरोपी गिरफ्तार नाइजीरियाई नागरिक है जो इस रेड के बाद से ही फरार है। अधिकारियों को इसके पास से कई सामान भी मिले हैं जिसे वह ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल करता था। क्राइम ब्रांच इसके बड़े भाई की भी तालाशी में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, नाइजीरियाई नागरिक रिचर्ड मबुदु सिरिल अपने बड़े भाई के साथ साल 2019 में बिजनेस वीजा पर भारत में आया था। इधर-उधर रहने के बाद दो महीने पहले ही इन दोनों ने तरबानाहल्ली ने अपना बसेरा डाला था। वे यहां से ही अपने जुर्म को अंजाम देते थे। क्राइम ब्रांच के अनुसार, रेड के दौरान आरोपी के पास से 50 लाख का कच्चा माल मिला है जो वह ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल करता था। पुलिस ने उनके पास से 930 ग्राम मिथाइलसल्फोनीलमीथेन, 580 ग्राम सोडियम हाइड्रॉक्साइड क्रिस्टल, पांच लीटर एसिड, एक 10 लीटर प्रेशर कुकर, एक पाइप, एक डिजिटल वजन करने वाली मशीन, दो मोबाइल और एक स्कूटर सहित 50 लाख रुपए जब्त किए है। 

इंटरनेट पर सिख कर प्रेशर कुकर में बनाते थे आरोपी ड्रग्स

पुलिस ने बताया कि दोनों भाईयों पर आरोप है कि वे इंटरनेट पर सिख कर घर में ही ड्रग्स बनाते थे और इसे देसी-विदेशी बाजारों में बेचते थे। उनका यह भी कहना है कि वे ड्रग्स को बनाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते थे। वे कच्चा माल को प्रेशर कुकर में पका कर उससे निकले भांप को जमा करते थे और बाद में इसे ड्रग्स का रुप देकर बाजार में बेचते थे। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर मामला दर्ज कर लिया है और उसे दूसरे भाई की तलाश में लग गई है।

Web Title: bengaluru police central crime branch arrested one nigerian for making drugs from pressure cooker learnt from internet

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे