बेंगलुरु मेट्रो में लड़की से चिपक रहा था बार-बार, पलटकर देखा तो प्राइवेट पार्ट निकालकर खड़ा था युवक

By राहुल मिश्रा | Updated: May 4, 2018 12:10 IST2018-05-04T12:07:17+5:302018-05-04T12:10:34+5:30

मेट्रो में सवार युवक अपने पेंट की जिप खोलकर आगे खड़ी युवती से चिपकने की कोशिश करने लगा। युवती को जब कुछ अजीब लगा तब उसने शोर मचाया।

Bengaluru: man flashes his private part at woman passenger in Metro, arrested | बेंगलुरु मेट्रो में लड़की से चिपक रहा था बार-बार, पलटकर देखा तो प्राइवेट पार्ट निकालकर खड़ा था युवक

मेट्रो में लड़की से चिपक रहा था बार-बार

बेंगलुरु मेट्रो में एक 30 वर्षीय युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। मेट्रो में सवार एक युवक युवती के साथ उस वक्त छेड़छाड़ करने लगा जब वो ऑफिस से घर लौट रही थी। 

मेट्रो में सवार युवक अपने पेंट की जिप खोलकर आगे खड़ी युवती से चिपकने की कोशिश करने लगा। युवती को जब कुछ अजीब लगा तब उसने शोर मचाया। इस बीच मेट्रो में सवार यात्रियों ने भी युवक को ऐसी हरकत करते हुए देख लिया। उसकी जिप खुली थी और प्राइवेट पार्ट बाहर निकला था। लोगों ने आरोपी युवक को पकड कर जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सोंप दिया।

जयानगर थाने की पुलिस ने बताया कि युवक उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी का निवासी है। युवक का नाम बी हेगड़े (27 साल) बताया जा रहा है, जोकि एक प्राइवेट फर्म में काम करता है। युवती की ओर से से युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक शिकायत दर्ज़ कराने वाली युवती बेंगलुरु के बेल्लनडूर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। मामला शाम करीब 5 बजे का बताया जा रहा है, जब युवती दफ्तर से घर जाने के लिए राजाजीनगर स्टेशन से मेट्रो में सवार हुई थी। 

इस बीच जब आरोपी युवक उससे चिपकने की कोशिश करने लगा तो युवती को कुछ अजीब लगा और उसने युवक को चेतावनी देकर पीछे हटने के लिए कहा। युवक ने मेट्रो में भीड़ का हवाला देते हुए कहा कि मेट्रो में कहीं और जगह नहीं है। 

इसके कुछ देर बाद ही युवती को फिर से कुछ अजीब लगा और जब उसने पीछे मुड़ कर देखा तो युवक की पैंट की जिप खुली थी और उसका प्राइवेट पार्ट बाहर निकला हुआ था। युवती ने ऐसा देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद यात्रियों ने युवक को दबोच कर जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सोंप दिया। पुलिस ने शुरूआती कार्यवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और युवक को जेल भेज दिया है। 

Web Title: Bengaluru: man flashes his private part at woman passenger in Metro, arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे