Bengaluru Malleshwaram Mantri Mall: 55 वर्षीय टीसी मंजूनाथ ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, भारी कर्ज में डूबा था और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान घाटे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 24, 2025 12:13 PM2025-01-24T12:13:25+5:302025-01-24T12:14:00+5:30

Bengaluru Malleshwaram Mantri Mall: मंजूनाथ अचानक रेलिंग पर चढ़कर दूसरी मंजिल से नीचे कूद गए।

Bengaluru Malleshwaram Mantri Mall TC Manjunath 55 committed suicide jumping second floor heavy debt electronics shop facing losses | Bengaluru Malleshwaram Mantri Mall: 55 वर्षीय टीसी मंजूनाथ ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, भारी कर्ज में डूबा था और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान घाटे...

file photo

Highlightsमॉल के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मंजूनाथ को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मंजूनाथ भारी कर्ज में डूबा था और उसकी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान घाटे में चल रही थी।

Bengaluru Malleshwaram Mantri Mall: बेंगलुरु के मल्लेश्वरम स्थित मंत्री मॉल में एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार रात दूसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय टी. सी. मंजूनाथ के रूप में हुई है, जो उल्लाल उपनगर का निवासी था। मंजूनाथ की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब नौ बजे हुई जब मंजूनाथ अचानक रेलिंग पर चढ़कर दूसरी मंजिल से नीचे कूद गए।

मॉल के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मंजूनाथ को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मंजूनाथ भारी कर्ज में डूबा था और उसकी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान घाटे में चल रही थी। कर्ज चुकाने में असमर्थता को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है।

Web Title: Bengaluru Malleshwaram Mantri Mall TC Manjunath 55 committed suicide jumping second floor heavy debt electronics shop facing losses

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे