Begusarai Crime News: बिहार में बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक महापाप किए जाने की घटना सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक नाबालिग छात्रा को करीब एक महीने तक नशे की दवा खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद लड़की किसी तरह से वहां से भाग निकली और पुलिस के हाथ लग गई। पुलिस ने गंभीर हालत में छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक बीते 27 जनवरी से ही छात्रा लगभग आधा दर्जन बदमाशों के चंगुल में फंसी थी और 23 फरवरी को दुष्कर्मियों के चंगुल से भागने में सफल रही। दो वाहन पर सवार होकर बदमाशों ने मुंगेर से बेगूसराय तक छात्रा का पीछा किया, लेकिन पुलिस को देखकर बदमाश फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस छात्रा के होश में आने का इंतजार कर रही है और बदमाशों को किसी भी हाल में गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। कहा जा रहा है कि पीड़िता का अपहरण बेगूसराय से घर लौटने के दौरान किया गया था। अपहरण के बाद बदमाशों ने नशे की दवा खिलाकर छात्रा के साथ लगातार 26 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया।
होश आने के बाद पीड़ित छात्रा मौका मिलते ही किसी तरह अपहर्ताओं की चंगुल से भाग निकली। बदमाशों ने लड़की को दोबारा अपहरण करने कोशिश की, तभी डायल 112 की टीम वहां पहुंच गई। पुलिस को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए।