लाइव न्यूज़ :

बेगूसराय में मकई के खेत में लड़की का मिला शव, गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका, परिजन बोले- 21 फरवरी को शादी थी...

By एस पी सिन्हा | Updated: February 8, 2021 19:04 IST

बिहार के बेगूसराय जिले डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव में खेत में लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव की शिनाख्त गांव के ही शशिभूषण महतो की 20 वर्षीया पुत्री अन्नु कुमारी के रूप में हुई है.

Open in App
ठळक मुद्देपीड़ित पिता द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.मृतक युवती के पिता ने बताया कि रविवार की शाम उनकी लड़की घर से बाहर निकली थी. लाश निर्वस्त्र अवस्था में गांव के देवेन्द्र यादव के मकई के खेत में बरामद किया गया.

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव में मकई के खेत से एक 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

बीए की इस छात्रा को शादी के महज 13 दिन पूर्व एक बहशी दरिंदों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शव की शिनाख्त गांव के ही शशिभूषण महतो की 20 वर्षीया पुत्री अन्नु कुमारी के रूप में हुई है. इस संबंध में पीड़ित पिता द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है, जिसमें हत्या करने का आरोप प्रेमी सहित दो लोगों पर लगाया है. 

गोली मारकर हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. जमा भीड़ में सभी स्तब्ध थे और सबों के आंखें नम थी. शादी के पूर्व हुई इस घिनौनी हत्या से आरोपी के खिलाफ लोगों में आग उबल रही है. मृतक युवती के पिता ने बताया कि रविवार की शाम उनकी लड़की घर से बाहर निकली थी. रात को वापस घर नहीं लौटी. सुबह में उसका शव मक्के के खेत में मिला. गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी.

पीड़िता के पिता ने बताया कि आज सुबह उसकी लाश निर्वस्त्र अवस्था में गांव के देवेन्द्र यादव के मकई के खेत में बरामद किया गया. उन्होंने घटनास्थल के दृश्य को देख आशंका जताई है कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद गोली मारकर निर्मम हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया गया है.

शव पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया

मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिन्टु झा ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. एसडीपीओ कुमार वीर धीरेन्द्र ने बताया कि हत्या की घटना प्रेम प्रसंग के मामले से जुड़ा है. हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका है. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. 

ग्रामीण पुलिस पर मामले की लीपापोती का आरोप

परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में गांव के ही राहुल कुमार ने छात्रा को बुलाकर दुष्कर्म के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है. ग्रामीणों का मानना है कि हत्या से पहले सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. ग्रामीण पुलिस पर मामले की लीपापोती का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नग्न अवस्था में लाश पाए जाने की बात छिपाई गई है.

छात्रा (अनु) की शादी 21 फरवरी को तय थी

अन्नू कुमारी बीती रात अपनी मां से दूध लाने की बात कह कर घर से बाहर गई थी. लेकिन काफी समय बाद भी वो घर वापस नहीं लौटी तब परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गई. परिजनों ने यह भी कहा कि छात्रा (अनु) की शादी 21 फरवरी को तय थी. इस बीच उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ग्रामीणों ने बताया कि युवती के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. घर पर उनकी एक पुत्री और दो पुत्र ही रहते हैं. पांच फरवरी को ही वह अपनी पुत्री की शादी के सिलसिले में गांव आए हुए थे. खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव से बारात आने वाली थी.

शादी की तैयारी परवान पर थी. कार्ड भी छप चुके थे. टेंट-शामियाना भी कर लिया गया था, लेकिन विधि का विधान ऐसा कि हाथ पीले होने से पहले ही पिता को बिटिया की डोली उठने के बजाय अर्थी उठते देखने को मिला. इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि मृतका का आरोपी राहुल कुमार के साथ प्रेम संबंध था. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामले दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

टॅग्स :बिहारपटनाक्राइम न्यूज हिंदीरेप
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो