बवानाः छोटे भाई अमित से अवैध संबंध?, पति बीरपाल ने दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी फूलवती को मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2025 21:31 IST2025-06-02T21:30:44+5:302025-06-02T21:31:51+5:30

पुलिस ने बताया कि बीरपाल (38) ने अपने घर में कथित रूप से दुपट्टे से गला घोंटकर अपनी पत्नी फूलवती (32) की हत्या कर दी।

Bawana Illegal relationship younger brother Amit Husband Birpal killed wife Phoolwati by strangulating her dupatta delhi police | बवानाः छोटे भाई अमित से अवैध संबंध?, पति बीरपाल ने दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी फूलवती को मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी को एक जून को गिरफ्तार कर लिया गया। शरीर पर बाहर कोई चोट के निशान नहीं थे।शव की पहचान दंपति की बेटी किरण ने की।

नई दिल्लीः बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई से अवैध संबंध के शक पर अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बीरपाल (38) ने अपने घर में कथित रूप से दुपट्टे से गला घोंटकर अपनी पत्नी फूलवती (32) की हत्या कर दी।

 

इसके बाद आरोपी को एक जून को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार शाम को बवाना थाने के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर सूचना मिली कि एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी है और वह अपने घर के स्नानागार में मृत पड़ी है।’’

पुलिस शीघ्र ही मौके पर पहुंची और उसके घर के कमरे में प्रवेश करने पर महिला को बेहोशी की हालत में पड़ा पाया, उसका सिर स्नानागार के अंदर था और पैर बाहर निकले हुए थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला के गले में एक काला दुपट्टा कसकर बंधा हुआ था और उसके शरीर पर बाहर कोई चोट के निशान नहीं थे।’’

उन्होंने बताया कि शव की पहचान दंपति की बेटी किरण ने की। घटनास्थल का निरीक्षण करने और साक्ष्य एकत्र करने के लिए ‘क्राइम एंड फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी’ (एफएसएल) टीम को बुलाया गया। पूछताछ के दौरान बीरपाल ने कबूल किया कि उसके छोटे भाई अमित के साथ फूलवती का कथित विवाहेतर संबंध था।

जिसके कारण उसने हत्या की। सेक्टर-1 डीएसआईआईडीसी बवाना की एक फैक्टरी में काम करने वाले बीरपाल को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Bawana Illegal relationship younger brother Amit Husband Birpal killed wife Phoolwati by strangulating her dupatta delhi police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे