Basti Kaptanganj: 17 वर्षीय आदित्य पर दबंगों की दादागिरी?, निर्वस्त्र कर पीटा और मुंह पर पेशाब कर वीडियो बनाया, थूक चटाया, पीड़ित ने किया सुसाइड, एसएचओ निलंबित, जांच जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2024 14:23 IST2024-12-24T14:21:23+5:302024-12-24T14:23:18+5:30

Basti Kaptanganj: पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किशोर के मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है

Basti Kaptanganj 17-year-old Aditya bullied bullies stripped beaten urinated face video spit victim committed suicide SHO suspended uttar pradesh | Basti Kaptanganj: 17 वर्षीय आदित्य पर दबंगों की दादागिरी?, निर्वस्त्र कर पीटा और मुंह पर पेशाब कर वीडियो बनाया, थूक चटाया, पीड़ित ने किया सुसाइड, एसएचओ निलंबित, जांच जारी

सांकेतिक फोटो

Highlights‘मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’विनय कुमार ने फोन कर बुलाया और जब आदित्य पार्टी में शामिल होने गया तो वहां पर चार लोग मौजूद थे। आदित्य को निर्वस्त्र कर पीटा गया और फिर उसके मुंह पर पेशाब कर इस कृत्य का वीडियो बना लिया।

Basti Kaptanganj: बस्ती जिले के कप्तानगंज इलाके में 17 वर्षीय एक किशोर ने दबंगों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने और उसके चेहरे पर पेशाब किए जाने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर इस कृत्य का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। बस्ती के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा थाना कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश देते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किशोर के मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

सीओ ने कहा, ‘‘मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’ किशोर संत कबीर नगर जिले के निघरी गांव का निवासी था जो बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइलपुरा गांव में अपने मामा के घर रहता था। घटना के संदर्भ में परिजनों ने आरोप लगाया है कि 20 और 21 दिसंबर की दरमियानी रात आदित्य (17) को जन्मदिन पार्टी के बहाने गांव के विनय कुमार ने फोन कर बुलाया और जब आदित्य पार्टी में शामिल होने गया तो वहां पर चार लोग मौजूद थे।

किशोर की मां ने आरोप लगाया कि पहले आदित्य को निर्वस्त्र कर पीटा गया और फिर उसके मुंह पर पेशाब कर इस कृत्य का वीडियो बना लिया। परिजनों का आरोप है कि जब आदित्य ने वीडियो डिलीट करने की गुजारिश की तो उसको थूक चटाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। परेशान होकर आदित्य ने अपने परिजनों को सारी बात बताई, इसके बाद परिजनों ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर ले ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद आहत होकर आदित्य ने 23 दिसंबर को अपराह्न करीब एक बजे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के रवैये से नाराज परिजन सोमवार को आदित्य का शव लेकर कप्तानगंज थाना पहुंच गए और घंटों इंतजार के बाद भी जब कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं मिला तो परिजन शव को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।

इसके बाद उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा। चौधरी ने बताया कि मामले में कप्तानगंज के थाना प्रभारी दीपक कुमार दुबे को निलंबित कर दिया गया है।

Web Title: Basti Kaptanganj 17-year-old Aditya bullied bullies stripped beaten urinated face video spit victim committed suicide SHO suspended uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे