बरेलीः शिक्षिका से बलात्कार, घर नहीं पहुंची तो परिजन खोजते हुए मदरसा पहुंचे तो बेहोशी की हालत में पाया, कपड़े थे अस्त-व्यस्त, मदरसा संचालक जुबेर अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 4, 2025 14:59 IST2025-06-04T14:59:00+5:302025-06-04T14:59:55+5:30

Bareilly: मामले में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक जुबेर ने मदरसे की एक शिक्षिका को काम के बहाने पिछले शुक्रवार को छुट्टी के दिन मदरसे में बुलाया और उससे बलात्कार किया।

Bareilly Teacher rape she not reach home family went madrasa earch and found unconscious clothes disarray madrasa operator Zubair arrested | बरेलीः शिक्षिका से बलात्कार, घर नहीं पहुंची तो परिजन खोजते हुए मदरसा पहुंचे तो बेहोशी की हालत में पाया, कपड़े थे अस्त-व्यस्त, मदरसा संचालक जुबेर अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsलोगों ने घटना के बाद मदरसा संचालक को पकड़वाने का प्रयास किया मगर भाग गया।मंगलवार को आरोपी मदरसा संचालक जुबेर को बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया।चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षिका के परिजन ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

बरेलीः बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी इलाके में अपने शिक्षण संस्थान में पढ़ाने वाली एक युवती से बलात्कार के आरोप में एक मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फतेहगंज पश्चिमी थाने के प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने मंगलवार को आरोपी मदरसा संचालक जुबेर को बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे विधिक कार्रवाई के बाद अदालत ने जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक जुबेर ने मदरसे की एक शिक्षिका को काम के बहाने पिछले शुक्रवार को छुट्टी के दिन मदरसे में बुलाया और उससे बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि वह जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे खोजते हुए मदरसे पहुंचे तो उन्होंने शिक्षिका को बेहोशी की हालत में पाया। उस वक्त उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। लोगों ने घटना के बाद मदरसा संचालक को पकड़वाने का प्रयास किया मगर वह भाग गया। चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षिका के परिजन ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

Web Title: Bareilly Teacher rape she not reach home family went madrasa earch and found unconscious clothes disarray madrasa operator Zubair arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे