बरेलीः भाई के डांटने के बाद 15 और 16 साल की दो सगी बहन ने जहर खाया, मौत, जानें कारण

By भाषा | Updated: August 23, 2022 16:43 IST2022-08-23T15:35:45+5:302022-08-23T16:43:33+5:30

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक ही गांव की निवासी 15 और 16 साल की दोनों किशोरियां रिश्ते में सगी मौसेरी बहनें थीं।

Bareilly scolding brother two real sisters aged 15 and 16 ate poison died uttar pradesh police | बरेलीः भाई के डांटने के बाद 15 और 16 साल की दो सगी बहन ने जहर खाया, मौत, जानें कारण

नायब तहसीलदार ने मौत से पहले अस्पताल में भर्ती किशोरी का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने जहर खाने की बात स्वीकार की है। 

Highlightsरक्षा बंधन के त्योहार पर गांव लौटी थी।रक्षा बंधन की रात अपनी मौसेरी बहन के घर रुक गई थी। हालत बिगड़ने पर परिजन रविवार शाम दोनों को अस्पताल ले गए।

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दो किशोरियों ने कथित तौर पर भाई के डांटने के बाद जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक ही गांव की निवासी 15 और 16 साल की दोनों किशोरियां रिश्ते में सगी मौसेरी बहनें थीं। उन्होंने बताया कि एक किशोरी हिमाचल प्रदेश में नौकरी करने वाले अपने पिता के पास गई थी और रक्षा बंधन के त्योहार पर गांव लौटी थी।

रक्षा बंधन की रात वह अपनी मौसेरी बहन के घर रुक गई थी। अग्रवाल के मुताबिक, घर पर मौसेरे भाई ने किशोरी को डांट दिया, जिससे कथित तौर पर क्षुब्‍ध होकर दोनों किशोरियों ने रविवार को पड़ोसी गांव की एक दुकान से जहर खरीदा और घर आकर खा लिया। उन्होंने बताया कि जहर खाने के बाद दोनों किशोरियों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी।

अग्रवाल के अनुसार, हालत बिगड़ने पर परिजन रविवार शाम दोनों को अस्पताल ले गए। हालांकि, इनमें से एक की रास्ते में ही मौत हो गई, दूसरी ने सोमवार शाम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अग्रवाल ने बताया कि नायब तहसीलदार ने मौत से पहले अस्पताल में भर्ती किशोरी का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने जहर खाने की बात स्वीकार की है। 

Web Title: Bareilly scolding brother two real sisters aged 15 and 16 ate poison died uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे