Bareilly rape Crime News: 35 वर्षीय पड़ोसी राकेश ने घर में घुस कर 85 वर्षीय वृद्धा से किया रेप, मौत, बहू ने कहा- किसी काम से घर गई तो देखकर स्तब्ध...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2024 18:22 IST2024-07-30T18:21:19+5:302024-07-30T18:22:00+5:30

Bareilly rape Crime News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला (85) अपने घर में अकेली रहती थीं। उनके पति और बेटे की मौत हो चुकी है।

Bareilly rape Crime News 35-year-old neighbor Rakesh enter house rape 85-year-old woman killed bahu said When went home work shocked see uttar pradesh | Bareilly rape Crime News: 35 वर्षीय पड़ोसी राकेश ने घर में घुस कर 85 वर्षीय वृद्धा से किया रेप, मौत, बहू ने कहा- किसी काम से घर गई तो देखकर स्तब्ध...

सांकेतिक फोटो

Highlightsपड़ोस में महिला के भाई-भाभी रहते हैं और महिला की बहू उनके साथ रहती है। मोहल्ले का युवक राकेश वृद्ध सास से दुष्कर्म कर रहा है। वृद्धा की बहू ने शोर मचाया तो आरोपी युवक राकेश वहां से भाग गया।

Bareilly rape Crime News: बरेली के हाफिज गंज क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने बुजुर्ग महिला से घर में घुस कर कथित रूप से बलात्कार किया जिसके बाद महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने 35 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान पड़ोस में रहने वाले राकेश के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला (85) अपने घर में अकेली रहती थीं। उनके पति और बेटे की मौत हो चुकी है। पड़ोस में महिला के भाई-भाभी रहते हैं और महिला की बहू उनके साथ रहती है।

उन्होंने बताया कि वृद्धा की बहू के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब एक बजे वह किसी काम से घर गई तो यह देखकर स्तब्ध रह गईं कि मोहल्ले का युवक राकेश उनकी वृद्ध सास से दुष्कर्म कर रहा है। पुलिस ने बताया कि वृद्धा की बहू ने शोर मचाया तो आरोपी युवक राकेश वहां से भाग गया।

इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन इस बीच वृद्धा की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। आर्य ने बताया कि आरोपी शराबी है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और मामले की जांच जारी है। 

Web Title: Bareilly rape Crime News 35-year-old neighbor Rakesh enter house rape 85-year-old woman killed bahu said When went home work shocked see uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे