पति और प्रेमी से परेशान महिला ने चार बच्चों को जहर देकर खुद भी खाया, जानें क्या हुआ...
By एस पी सिन्हा | Updated: February 8, 2021 18:05 IST2021-02-08T18:03:36+5:302021-02-08T18:05:41+5:30
बिहार में बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कामदेवपुर गांव यह मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने बताया कि ललिता देवी की शादी गांव के कल्लू दास से हुई थी.

महिला को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
पटनाः बिहार में बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कामदेवपुर गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें अपने पति और प्रेमी से तंग आकर महिला ने पहले अपने चार बच्चों को जहर दे दिया, उसके बाद उसने खुद भी जहर निगल लिया.
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. उसकी स्थिति बिगड़ती देख परिजन उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए. महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि चारों बच्चों कि हालत खतरे से बाहर है.
युवक पर शादी करने का दबाव बना रही थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का नाम ललिता देवी बताया जा रहा है. ललिता की शादी गांव के ही कल्लू दास नाम के व्यक्ति से हुई थी, लेकिन बीते कुछ सालों से वह गांव के ही दूसरे युवक के साथ बच्चों के साथ रहने लगी. ग्रामीणों ने बताया कि अब वह युवक पर शादी करने का दबाव बना रही थी. इसी बात को लेकर उन लोगों में विवाद चल रहा था.
महिला को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया
संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसी आक्रोश में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. रेफरल अस्पताल में उसका इलाज किया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि चारों बच्चों की स्थिति ठीक है, लेकिन महिला की स्थिति गंभीर देख उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. फिलहाल महिला को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
यहां बता दें कि बिहार में इससे पहले भी पति या पत्नी के जहर खाने की कई घटनाएं घट चुकी हैं. इसमें बिहार के जमुई जिले के चकाई प्रखंड में शादी के छह माह बाद ही युवक ने दिसंबर 2020 में पहले अपनी पत्नी को जहर खिलाकर मार डाला, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी. युवक पंचमुखी चौक निवासी जगदेव राम का बेटा अजय राम एवं पत्नी शेखपुरा के चेवाड़ा थानांतर्गत लहंगा गांव निवासी जयप्रकाश राम की बेटी प्रीति देवी थी. परिजनों ने बताया कि अजय राम की शादी छह माह पूर्व ही हुई थी.
आरोपी महिला के दो बच्चों की हालत नाजुक हो गई थी
जबकि दूसरी घटना बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के सादुल्लहपुर गांव में अक्टूबर 2020 में अवैध संबंध के चलते महिला ने ससुराल पक्ष के परिवार के छह सदस्यों को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया था. इस घटना में जहां देवर की मौत हो गई, वहीं आरोपी महिला के दो बच्चों की हालत नाजुक हो गई थी.
आरोप था कि महिला चंदा देवी ने कुल छह लोगों को चाय में जहर दिया. देवर संतोष को, अपनी सास को, अपने तीन बेटों को और खुद भी जहरीली चाय पी ली. घटना में जहां देवर संतोष साह की मौत हो गई थी. वहीं संतोष साह का भतीजा अभिषेक साह 10 वर्ष और प्रभात कुमार 6 वर्ष को डीएमसीएच में नाजुक हालत में भर्ती कराया गया थाे. परिवार के तीन अन्य सदस्य इलाज के बाद ठीक हो गए थे. इसतरह की कई घटनाएं बिहार में घट चुकी हैं.