Banaskantha: 7 लोगों ने 16 माह तक कई बार किया सामूहिक रेप?, 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा को नग्न वीडियो के जरिए ब्लैकमेल?, 2023 में एक आरोपी ने इंस्टाग्राम पर तब दोस्ती की...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2025 17:01 IST2025-03-12T17:00:21+5:302025-03-12T17:01:09+5:30

Banaskantha Gujarat: पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार नवंबर 2023 में एक होटल में नाश्ते के लिए साथ चलने के लिए मनाया।

Banaskantha Gujarat 7 people gang-rape multiple times 16 months 20-year-old college student blackmailed nude video one accused befriended her Instagram in 2023 | Banaskantha: 7 लोगों ने 16 माह तक कई बार किया सामूहिक रेप?, 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा को नग्न वीडियो के जरिए ब्लैकमेल?, 2023 में एक आरोपी ने इंस्टाग्राम पर तब दोस्ती की...

सांकेतिक फोटो

Highlightsयुवती के कपड़े पर खाना गिराया और साफ करने के बहाने कमरे में ले गया। विशाल चौधरी नामक आरोपी अंदर घुस आया और उसका वीडियो बना लिया।विरोध किया तो वीडियो को सार्वजनिक करने और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने की धमकी दी।

Banaskantha Gujarat:गुजरात के बनासकांठा जिले की एक कॉलेज छात्रा को उसके नग्न वीडियो के जरिये ब्लैकमेल कर सात लोगों ने लगभग 16 महीने तक उसके साथ कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छह आरोपियों में से एक ने 20 वर्षीय एक युवती से इंस्टाग्राम पर तब दोस्ती की, जब उसने 2023 में पालनपुर में एक कॉलेज में जाना शुरू किया था। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार नवंबर 2023 में उसने उसे एक होटल में नाश्ते के लिए अपने साथ चलने के लिए मनाया।

प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपी ने जानबूझकर युवती के कपड़े पर खाना गिराया और उसे साफ करने के बहाने एक कमरे में ले गया। पुलिस ने बताया कि जब युवती बाथरूम में अपने कपड़े साफ कर रही थी, तब विशाल चौधरी नामक आरोपी अंदर घुस आया और उसका वीडियो बना लिया।

सोमवार को दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने वीडियो को सार्वजनिक करने और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने की धमकी दी। प्राथमिकी में कहा गया है कि उसी वीडिया क्लिप का इस्तेमाल करके उसने छात्रा को नवंबर 2023 से फरवरी 2025 के बीच अलग-अलग जगहों पर उसके और उसके दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

युवती द्वारा पालनपुर तालुका पुलिस से संपर्क करने के बाद, छह पहचाने गए लोगों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की बलात्कार और आपराधिक धमकी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री के प्रकाशन या प्रसारण से संबंधित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पालनपुर तालुका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Web Title: Banaskantha Gujarat 7 people gang-rape multiple times 16 months 20-year-old college student blackmailed nude video one accused befriended her Instagram in 2023

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे