Balrampur wife murder: पत्नी को गड़ासे से काटा, सिर-हाथ अयोध्या की सरयू नदी में और शरीर के कई टुकड़े किया और दो बोरों में भर कर अजब नगर गांव के पास झाड़ियों में फेंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 29, 2024 09:50 IST2024-08-29T09:37:47+5:302024-08-29T09:50:33+5:30

Balrampur wife murder: पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि रानी बाजार निवासी शंकर दयाल गुप्ता (45) का अपनी पत्नी गुड़िया पांडे उर्फ नीतू पांडे (41) से धन को लेकर अक्सर विवाद होता था।

Balrampur wife murder hacked death head hands thrown Saryu river in Ayodhya body cut pieces electronic cutter machine packed thrown Ajab Nagar village | Balrampur wife murder: पत्नी को गड़ासे से काटा, सिर-हाथ अयोध्या की सरयू नदी में और शरीर के कई टुकड़े किया और दो बोरों में भर कर अजब नगर गांव के पास झाड़ियों में फेंका

सांकेतिक फोटो

HighlightsBalrampur wife murder: छह अगस्त को बलरामपुर के अजब नगर गांव के पास झाड़ियों में फेंक कर वापस गोंडा चला गया।Balrampur wife murder: तीन अगस्त को नीतू का कटा हुआ सिर और हाथ ले जाकर अयोध्या की सरयू नदी में फेंक दिया।Balrampur wife murder: अगले दिन उसने शरीर के अन्य अंगों को अयोध्या के नए पुल से सरयू नदी में फेंक दिया।

Balrampur wife murder:उत्तर प्रदेश में एक महिला की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंकने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस वारदात में महिला के शरीर को काटने में प्रयोग किए गए इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन को भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि रानी बाजार निवासी शंकर दयाल गुप्ता (45) का अपनी पत्नी गुड़िया पांडे उर्फ नीतू पांडे (41) से धन को लेकर अक्सर विवाद होता था। उनके मुताबिक, पिछली 30 जुलाई को पैसे को लेकर पति-पत्नी में फिर से विवाद हुआ जिससे नाराज होकर गुप्ता ने एक अगस्त को नीतू की घर में गड़ासे से गला काट कर हत्या कर दी और गत तीन अगस्त को नीतू का कटा हुआ सिर और हाथ ले जाकर अयोध्या की सरयू नदी में फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि शरीर के बाकी हिस्सों को काटने के लिए बाजार से लोहे की आरी और इलेक्ट्रानिक कटर मशीन लाकर उसके शरीर के कई टुकड़े किए और उन्हें दो बोरों में भर कर छह अगस्त को बलरामपुर के अजब नगर गांव के पास झाड़ियों में फेंक कर वापस गोंडा चला गया तथा अगले दिन उसने शरीर के अन्य अंगों को अयोध्या के नए पुल से सरयू नदी में फेंक दिया।

कुमार ने बताया कि महिला के अंग मिलने के बाद 15 जिलों में दर्ज करीब 500 महिलाओं की गुमशुदगी की जांच कराई गई और कई जिलों के करीब 300 सीसीटीवी फुटेज देखी गई। उन्होंने बताया कि अग्रहवा चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में छह अगस्त की सुबह एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पीछे सफेद बोरी ले जाते हुए संदिग्ध अवस्था में दिखा तो मोटरसाइकिल का नंबर मालूम करके उसके बारे में जानकारी की गई। एसपी ने बताया कि पड़ताल करने पर मोटरसाइकिल मालिक के घर पर ताला लगा मिला तथा पड़ोसियों ने बताया की कई दिन से घर में ताला लगा है और घर के अंदर से बदबू आ रही है।

कुमार ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी शंकर दयाल गुप्ता को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हुए गड़ासे और महिला के शरीर के टुकड़े करने में इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन, मृतका का मोबाइल, लोहे की आरी व शव टुकड़ों को फेंकने के लिए प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध छिपाने के लिए मोबाइल पर बॉलीवुड की फिल्में देखकर नीतू के शरीर के कई टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंके। एसपी ने बताया कि हत्यारोपी पति को सजा दिलाने के लिए मामले को फास्ट ट्रैक अदालत में भेजा जाएगा। 

Web Title: Balrampur wife murder hacked death head hands thrown Saryu river in Ayodhya body cut pieces electronic cutter machine packed thrown Ajab Nagar village

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे