Ballia Crime News: 30 वर्षीय पत्नी, 7 साल और 4 माह बेटों की धारदार हथियार से हत्या, पेड़ पर लटका मिला पति, आखिर क्या है वजह और कौन है इसके पीछे, पढ़े सुसाइड नोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 11, 2023 11:03 IST2023-12-11T11:02:27+5:302023-12-11T11:03:35+5:30

Ballia Crime News: पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने सोमवार को बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवडीह गांव में रविवार देर रात शशिकला (30) और दो बेटों सूर्या राव (7) तथा चार माह के मिठ्ठू का घर के सामने बगीचे में शव मिला तथा पास में ही एक पेड़ पर श्रवण राम (35) फंदे से लटका मिला।

Ballia Crime News up devdih gaon 30 year old wife 7 year old and 4 month old sons murdered sharp weapon husband found hang on tree what reason who behind this, read the suicide note | Ballia Crime News: 30 वर्षीय पत्नी, 7 साल और 4 माह बेटों की धारदार हथियार से हत्या, पेड़ पर लटका मिला पति, आखिर क्या है वजह और कौन है इसके पीछे, पढ़े सुसाइड नोट

file photo

Highlightsपुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। जीजा श्रवण राम उसकी बहन शशिकला के साथ मारपीट कर रहे हैं।छानबीन करने पर शशिकला और उसके दो बेटों का शव घर के सामने बगीचे में मिला।

Ballia Crime News: बलिया जिले के देवडीह गांव में पारिवारिक विवाद के कारण 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटों की हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने सोमवार को बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवडीह गांव में रविवार देर रात शशिकला (30) और दो बेटों सूर्या राव (7) तथा चार माह के मिठ्ठू का घर के सामने बगीचे में शव मिला तथा पास में ही एक पेड़ पर श्रवण राम (35) फंदे से लटका मिला।

उन्होंने बताया कि रविवार रात को नगरा थाना क्षेत्र के ढोढवा गांव के अंकित ने बांसडीह थाने में आकर सूचना दी कि उसके जीजा श्रवण राम उसकी बहन शशिकला के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल श्रवण राम के घर पहुंची। पुलिस द्वारा मौके पर छानबीन करने पर शशिकला और उसके दो बेटों का शव घर के सामने बगीचे में मिला।

पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि इन सभी की किसी धारदार हथियार से हत्या की गयी। पास में ही एक पेड़ पर श्रवण राम का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस द्वारा घटनास्थल की छानबीन करने पर श्रवण राम की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पारिवारिक कलह को लेकर पत्नी और दोनों बेटों की हत्या कर आत्महत्या करने की बात लिखी है।

पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों से पूछताछ में पता चला है कि श्रवण कुमार का अपनी पत्नी से आपसी विवाद का मुकदमा बलिया की एक स्थानीय अदालत में चला था। डेढ़ वर्ष पूर्व आपस में सुलह करने के बाद शशिकला ससुराल वालों से अलग पति और बच्चों के साथ रहने लगी थी। उसके बाद भी पति और पत्नी में विवाद होता रहता था।

रविवार को भी पति और पत्नी में आपस में विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी चार शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Web Title: Ballia Crime News up devdih gaon 30 year old wife 7 year old and 4 month old sons murdered sharp weapon husband found hang on tree what reason who behind this, read the suicide note

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे