Ballia crime news: परिचित अरविंद रावत ने घुमाने का बहाना बनाकर स्कूल से होटल में ले गया और  16 वर्षीय किशोरी से किया रेप?, मां को बताई तो उड़े होश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 20, 2024 11:27 IST2024-10-20T11:26:22+5:302024-10-20T11:27:03+5:30

ballia crime news: पुलिस ने कहा कि इस दौरान चितबड़ागांव थाना क्षेत्र निवासी उसका एक परिचित अरविंद रावत (21) उसे घुमाने का बहाना बनाकर स्कूल से एक होटल में ले गया तथा उससे कथित तौर पर बलात्कार किया।

ballia crime news Acquaintance Arvind Rawat took her school hotel pretext taking tour rape 16-year-old girl When she told her mother shocked | Ballia crime news: परिचित अरविंद रावत ने घुमाने का बहाना बनाकर स्कूल से होटल में ले गया और  16 वर्षीय किशोरी से किया रेप?, मां को बताई तो उड़े होश

सांकेतिक फोटो

Highlightsपीड़िता ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। सुसंगत धारा के तहत भी नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ballia crime news: बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से एक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी (कक्षा नौ की छात्रा) शनिवार को पढ़ने के लिए स्कूल गई थी। पुलिस ने कहा कि इस दौरान चितबड़ागांव थाना क्षेत्र निवासी उसका एक परिचित अरविंद रावत (21) उसे घुमाने का बहाना बनाकर स्कूल से एक होटल में ले गया तथा उससे कथित तौर पर बलात्कार किया।

पीड़िता ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर अरविंद के विरुद्ध शनिवार रात में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत भी नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसपी के अनुसार, आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है तथा उसके विरुद्ध आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना की सूचना मिलते ही एसपी वीर द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना और निरीक्षण किया गया।

Web Title: ballia crime news Acquaintance Arvind Rawat took her school hotel pretext taking tour rape 16-year-old girl When she told her mother shocked

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे