60 दिन पहले प्रसव के दौरान पत्नी की मौत, अवसाद में था पति, 2 बेटियां सिद्धि-रिद्धि को छत के पंखे से लटकाकर मारा और दूसरे कमरे में जाकर लगाई फांसी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2025 10:50 IST2025-09-26T10:49:08+5:302025-09-26T10:50:09+5:30

Ballabhgarh: पुलिस ने बताया कि निखिल ने 2019 में पूजा से शादी की थी और उनकी दो बेटियां सिद्धि (2) और रिद्धि थी।

Ballabhgarh Wife died childbirth 60 days ago husband depressed killed 2 daughters Siddhi Riddhi hanging ceiling fan then another room hanged himself | 60 दिन पहले प्रसव के दौरान पत्नी की मौत, अवसाद में था पति, 2 बेटियां सिद्धि-रिद्धि को छत के पंखे से लटकाकर मारा और दूसरे कमरे में जाकर लगाई फांसी

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारियों के मुताबिक मृतक की पहचान निखिल गोस्वामी के रूप में हुई।रिद्धि का हाल में जन्म हुआ था।दूसरे कमरे में जाकर खुद भी फांसी लगा ली।

Ballabhgarh: बल्लभगढ़ सेक्टर आठ क्षेत्र में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को अपने घर पर कथित रूप से दो नाबालिग बेटियों को जान से मारने के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि उक्त व्यक्ति करीब दो महीने पहले प्रसव के दौरान अपनी पत्नी की मौत से अवसाद में था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कहा कि मौके पर कोई पत्र नहीं मिला। अधिकारियों के मुताबिक मृतक की पहचान निखिल गोस्वामी के रूप में हुई जो एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर था।

पुलिस ने बताया कि निखिल ने 2019 में पूजा से शादी की थी और उनकी दो बेटियां सिद्धि (2) और रिद्धि थी। रिद्धि का हाल में जन्म हुआ था। पुलिस के अनुसार निखिल ने बृहस्पतिवार को अपनी बेटियों को कथित तौर पर छत के पंखे से लटकाकर मार दिया और इसके बाद दूसरे कमरे में जाकर खुद भी फांसी लगा ली।

Web Title: Ballabhgarh Wife died childbirth 60 days ago husband depressed killed 2 daughters Siddhi Riddhi hanging ceiling fan then another room hanged himself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे