Bahraich wife murder: क्या शक का कोई इलाज है?, डेढ़ वर्षीय बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंस कर मारा, बच्चे की मां को अधमरी हालत में भूसे की कोठरी में कपड़ा ठूंसकर दबाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2024 11:03 IST2024-06-22T11:02:59+5:302024-06-22T11:03:59+5:30

पुलिस ने बताया कि थोड़ी देर बाद बच्चे की मां को वह अधमरी हालत में भूसे की कोठरी में मिला और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था।

Bahraich wife murder Husband suspected one and a half year old son killed stuffing cloth in his mout child's mother strangled half-dead stuffing straw cloth in her mouth | Bahraich wife murder: क्या शक का कोई इलाज है?, डेढ़ वर्षीय बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंस कर मारा, बच्चे की मां को अधमरी हालत में भूसे की कोठरी में कपड़ा ठूंसकर दबाया

up police

Highlightsबेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।पत्नी के चरित्र पर शक करता था और आनन्द को अपनी संतान नहीं मानता था।

बहराइचः बहराइच जिले के एक गांव में एक युवक ने कथित तौर पर पत्नी के अवैध संबंध के शक में अपने ही डेढ़ वर्षीय बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके अनुसार रूपईडीहा थाना क्षेत्र के चितरहिया गांव निवासी सुजीत वर्मा का बेटा आनन्द बृहस्पतिवार को अपनी चार वर्षीय बहन के साथ घर में खेल रहा था, तभी सुजीत आया और उसे अपने साथ ले गया। पुलिस ने बताया कि थोड़ी देर बाद बच्चे की मां को वह अधमरी हालत में भूसे की कोठरी में मिला और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था।

उसका सिर भूसे के ढेर में दबा था। उसने बताया कि बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां बृहस्पतिवार देर रात उसकी मौत हो गयी। रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को महिला ने अपने पति सुजीत के खिलाफ बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने कहा, ‘‘प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि सुजीत अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और आनन्द को अपनी संतान नहीं मानता था। इसलिए उसने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे की हत्या कर दी।’’ उन्होंने बताया कि सुजीत की पत्नी का कहना है कि उसके पति का एक अन्य महिला से अवैध संबंध थे।

Web Title: Bahraich wife murder Husband suspected one and a half year old son killed stuffing cloth in his mout child's mother strangled half-dead stuffing straw cloth in her mouth

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे