बहराइचः शिवांशु का पड़ोस की किशोरी से प्रेम प्रसंग, प्रेमिका को दे रहा था मोबाइल और घर वालों ने देखा, प्रेमिका के भाई ने गला दबाकर हत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 23, 2025 16:55 IST2025-04-23T16:55:08+5:302025-04-23T16:55:56+5:30

बहराइचः अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बुधवार को बताया कि पिछले महीने 25 मार्च को पयागपुर थाना क्षेत्र के हसुआपुर गांव में नौवीं कक्षा के छात्र शिवांशु (16) का शव उसके घर से थोड़ी दूर फूस के छप्पर में फंदे से लटकता मिला था।

Bahraich murder ninth class student Shivanshu love affair teenage girl neighbourhood giving mobile girlfriend when family saw girlfriend brother strangled him to death | बहराइचः शिवांशु का पड़ोस की किशोरी से प्रेम प्रसंग, प्रेमिका को दे रहा था मोबाइल और घर वालों ने देखा, प्रेमिका के भाई ने गला दबाकर हत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाए जाने से मौत की पुष्टि हुई।

बहराइचः बहराइच जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर नौवीं कक्षा के एक छात्र की उसकी प्रेमिका के भाई ने कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे से लटका दिया। पुलिस ने पिछले महीने 24/25 मार्च को हुई इस घटना का बुधवार को खुलासा कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बुधवार को बताया कि पिछले महीने 25 मार्च को पयागपुर थाना क्षेत्र के हसुआपुर गांव में नौवीं कक्षा के छात्र शिवांशु (16) का शव उसके घर से थोड़ी दूर फूस के छप्पर में फंदे से लटकता मिला था।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाए जाने से मौत होने की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। कुशवाहा ने बताया कि तफ्तीश के दौरान मालूम हुआ कि शिवांशु का पड़ोस की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग था और पिछली 24 मार्च को दिन में करीब एक बजे शिवांशु अपनी कथित प्रेमिका को मोबाइल दे रहा था तब उसके घर वालों ने देख लिया था और उसी रात नौ बजे शिवांशु ने किशोरी को अपने घर के सामने स्थित छप्पर से ढकी जगह पर बुलाया था।

उनके मुताबिक, घर वालों ने लड़की को नहीं जाने दिया और लड़की के भाई ने मौके पर पहुंच कर डंडे से शिवांशु का गला दबा दिया और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से उसके गले में फंदा लगाकर उसी छप्पर में लटका दिया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

Web Title: Bahraich murder ninth class student Shivanshu love affair teenage girl neighbourhood giving mobile girlfriend when family saw girlfriend brother strangled him to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे