2018 में दो गज जमीन के लिए भाई संतोष कुमार की हत्या, जमानत पर बाहर आने के बाद अनिरुद्ध कुमार ने विधवा भाभी और तीन बेटियों को शारदा नदी में धकेल कर मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2025 14:08 IST2025-08-21T14:07:04+5:302025-08-21T14:08:09+5:30

Bahraich: हत्या के कुछ महीने बाद जमानत मिलने पर अनिरुद्ध अपने भाई की पत्नी 36 वर्षीय सुमन को जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर करके उसके साथ रहने लगा।

Bahraich Brother Santosh Kumar murder two yards land in 2018 after coming out bail Anirudh Kumar killed widowed bhabhi and 3 daughters pushing Sharda river | 2018 में दो गज जमीन के लिए भाई संतोष कुमार की हत्या, जमानत पर बाहर आने के बाद अनिरुद्ध कुमार ने विधवा भाभी और तीन बेटियों को शारदा नदी में धकेल कर मारा

सांकेतिक फोटो

Highlightsदो बेटियां थीं छह साल की अंशिका और तीन साल की लाडो। सुमन की पति संतोष से जन्मी 12 वर्षीय बेटी नंदिनी भी थी।सुमन ने अनिरुद्ध की बात मानने से इनकार कर दिया।

Bahraich:उत्तर प्रदेश के बहराइच में अपने भाई की हत्या के आरोप में जमानत पर बाहर आए एक व्यक्ति को विधवा भाभी और उसकी तीन बेटियों के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एएसपी (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बहराइच के रमईपुरवा गांव का निवासी अनिरुद्ध कुमार 2018 में संपत्ति विवाद को लेकर अपने भाई संतोष कुमार की हत्या के मामले में जेल में बंद था। उन्होंने कहा कि हत्या के कुछ महीने बाद जमानत मिलने पर अनिरुद्ध अपने भाई की पत्नी 36 वर्षीय सुमन को जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर करके उसके साथ रहने लगा।

अधिकारी ने बताया कि उनकी दो बेटियां थीं छह साल की अंशिका और तीन साल की लाडो। उन्होंने कहा कि सुमन की अपने पति संतोष से जन्मी 12 वर्षीय बेटी नंदिनी भी थी। एसएसपी ने कहा कि चूंकि सुमन अपने पति की हत्या के मामले में एक प्रमुख गवाह थी, इसलिए अनिरुद्ध उससे गवाही बदलने के लिए कह रहा था, लेकिन सुमन ने अनिरुद्ध की बात मानने से इनकार कर दिया।

तिवारी ने कहा कि सुमन हाल ही में अपनी तीन बेटियों के साथ मायके आई थी और 19 अगस्त को सुमन की मां रमपता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी और तीनों लड़कियां 14 अगस्त से लापता हैं। एसएसपी ने कहा कि सुमन के घरवालों को शक था कि अनिरुद्ध और उसके एक साथी ने चारों को जान से मारने की नीयत से अगवा किया है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर इलाके के गायघाट पुल से अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अनिरुद्ध ने कबूल किया कि उसने अपने साथी की मदद से सुमन और तीनों लड़कियों को 14 अगस्त को मिहीपुरवा कस्बे में बुलाया था। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह उन्हें लखीमपुर खीरी जिले के खम्हरिया इलाके में शारदा नदी पर बने एक पुल पर ले गया।

नदी में धकेल दिया। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के पास झाड़ियों से सुमन और लड़कियों के कपड़े, एक लड़की के जूते और अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। हालांकि, शव अभी तक नहीं मिले हैं। एएसपी ने बताया कि अनिरुद्ध का साथी फरार है और तलाश अभियान जारी है।

Web Title: Bahraich Brother Santosh Kumar murder two yards land in 2018 after coming out bail Anirudh Kumar killed widowed bhabhi and 3 daughters pushing Sharda river

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे