पारिवारिक विवाद और ली जान, बहन आरती ने किया दूसरी जाति में प्रेम विवाह, भाई आकाश ने जीजा विकास पर ईंट से वार कर मारा, भाभी निधि, बहन अंकिता और पड़ोसी विजय पर केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2025 16:37 IST2025-07-08T16:36:23+5:302025-07-08T16:37:23+5:30

अहैड़ा गांव निवासी 27 वर्षीय विकास ने करीब दो वर्ष पूर्व नंगलाबढ़ी गांव की आरती से प्रेम विवाह किया था, जो दूसरी जाति की है।

Baghpat Family life sister Aarti love marriage other caste brother Akash killed jija Vikas hitting brick case filed against bhabhi Nidhi, sister Ankita and neighbor Vijay | पारिवारिक विवाद और ली जान, बहन आरती ने किया दूसरी जाति में प्रेम विवाह, भाई आकाश ने जीजा विकास पर ईंट से वार कर मारा, भाभी निधि, बहन अंकिता और पड़ोसी विजय पर केस

सांकेतिक फोटो

Highlightsविवाह दोनों परिवारों के लिए पहले से ही तनाव का कारण बना हुआ था।आकाश ने कथित रूप से ईंट से वार कर विकास की हत्या कर दी।आरती की भाभी निधि, बहन अंकिता और पड़ोसी विजय को भी नामजद किया गया है।

बागपतः बागपत जिले में एक युवक की उसके साले ने कथित तौर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह वारदात खेकड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अहैड़ा में पारिवारिक विवाद के चलते हुई। उन्होंने बताया कि अहैड़ा गांव निवासी 27 वर्षीय विकास ने करीब दो वर्ष पूर्व नंगलाबढ़ी गांव की आरती से प्रेम विवाह किया था, जो दूसरी जाति की है।

 यह विवाह दोनों परिवारों के लिए पहले से ही तनाव का कारण बना हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि आरती का अपने भाई आकाश से विवाद था और सोमवार को विकास, आरती के साथ उसके मायके गया था, ताकि परिवार के बीच सुलह करवाई जा सके, लेकिन रात में बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई और इसी दौरान आकाश ने कथित रूप से ईंट से वार कर विकास की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि घटना में आरती की भाभी निधि, बहन अंकिता और पड़ोसी विजय को भी नामजद किया गया है। आरती की शिकायत पर खेकड़ा थाने में चारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि मुख्य आरोपी आकाश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और अन्य नामजद अभियुक्तों की तलाश भी जारी है।

Web Title: Baghpat Family life sister Aarti love marriage other caste brother Akash killed jija Vikas hitting brick case filed against bhabhi Nidhi, sister Ankita and neighbor Vijay

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे